देश इस समय कोरोना के खिलाफ एक निर्णनायक जंग लड़ रहा है. हर कोई इस वायरस से मुक्ति पाना चाहता है. लेकिन अभी ये जंग खत्म भी नहीं हुई है कि अब देश पर टिड्डी अटैक हो गया है. देश के कई राज्यों में टिड्ढियों ने अपना आतंक मचा दिया है. खेतों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
धर्मेंद्र ने किया टिड्डी आतंक से सावधान
अब एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में हजारों की संख्या में टिड्ढी नजर आ रहे हैं. उस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. वो लिखते हैं- सावधान रहिए, जब हम दसवी क्लास में थे, हमे बुला इन्हें मरवाया जाता था. आप ध्यान रखिए.
Be careful 🙏 we have faced it , when I was the student of 10th class . All the students were called to kill them. Please be careful 🙏 pic.twitter.com/OvNn7NLRZb
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 28, 2020
धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर की है उसमें टिड्ढियों के आतंक को साफ महसूस किया जा सकता है. सैकड़ों की संख्या में ये टिड्ढियां किसी की छत पर बैठी हैं. बता दें कि अभी राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में टिड्डी आतंक देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में भी इसका अटैक हो सकता है. इसके चलते किसान तो परेशान हैं ही, सरकार की भी नींद उड़ गई है.
अम्फान की मार झेल रहे बंगाल को शाहरुख खान ने मदद को बढ़ाया हाथ
'लक्ष्मण' ने की तंदुरुस्त रहने की अपील, तस्वीर देख फैंस ने पूछा फिटनेस का राज
पंजाब, हरियाणा में अलर्टवैसे इस समय पंजाब और हरियाणा को भी अलर्ट कर दिया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टिड्डियों का दल इन दो राज्यों में भी अटैक कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो फसलों को भारी नुकसान का अनुमान है. बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से टिड्डियों का ऐसा आतंक नहीं देखा गया है. इसके चलते किसान तो सावधान है ही, सरकार ने भी तैयारी कर ली है.