बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर पिता धर्मेंद्र की एक शानदार शर्टलेस फोटो पोस्ट की है. देओल फैमिली के लिए उनकी दुनिया उनका परिवार ही है इसका अंदाजा इस एक्टर फैमिली के इंस्टा पोस्ट से लगाया जा सकता है.
सनी देओल ने छत से बनाया तेज आंधी का Video, देखें
सनी देओल ने इंस्टा पर धर्मेंद्र की उस दौर की तस्वीर पोस्ट की जब वह हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े हैंडसम हंक माने जाते थे. इस तस्वीर में धर्मेंद्र शर्टलेस लुक में दिख रहे हैं. सनी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ना सिर्फ सबसे हैंडसम, बल्कि सबसे विनम्र और हर तरह के किरदार में बेस्ट एक्टर. मेरे पिता #mydad #dad #actor #humble #handsome.'
Advertisement
जब सलमान ने किया एब्स पर कमेंट तो यूं शरमाने लगे बॉबी देओल
सनी की इस पोस्ट से पहले धर्मेंद्र ने भी कुछ दिन पहले अपनी ये थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए बेटे बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म रेस की ओर इशारा किया है. उन्होंने लिखा, उस सबके लिए प्यार और भाग्य की कामना करता हूं जो रेस- एक ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बने हैं.'
Love and luck to everyone who has participated in the RACE A BLOCKBUSTER!!!
बता दें धर्मेंद्र बॉबी देओल के इस रिलॉन्च प्रोजेक्ट से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वे रेस 3 में बॉबी देओल को कास्ट करने के लिए सलमान के शुक्रगुजार है. Deccan chronicle में छपी खबर के मुताबिक एक्टर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान ने बॉबी देओल को वापस शेप में लाने के लिए अहम रोल अदा किया है. उनका कहना है कि जो धर्मेंद्र और सनी नहीं कर पाए वो सलमान ने करके दिखा दिया.
धर्मेंद्र का कहना है कि वह सलमान में अपना यंगर वर्जन देखते हैं.'