बॉलीवुड के सीनियर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार, 8 जुलाई को निधन हो गया. बढ़ती उम्र की दिक्कतों के चलते जगदीप ने अपने मुंबई वाले घर में अंतिम सांस ली. वे 81 साल के थे. जगदीप के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. ऐसे में अब एक्टर धर्मेन्द्र ने जगदीप के निधन पर दुख जताया है.
धर्मेन्द्र ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'तुम भी चले गए....सदमे के बाद सदमा...जन्नत नसीब हो...तुम्हें.' बता दें कि जगदीप ने फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था. इस फिल्म में धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. सूरमा भोपाली के रोल को इतना पसंद किया गया था कि यही जगदीप की पहचान बन गया था.
https://t.co/QZGSYBcXo4 ....tum bhi chale gaye ....sadme ke baad sadma..... Jannat naseeb ho .....tumhein 🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 9, 2020
मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि जगदीप का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. इसमें उनके बेटे जावेद जाफरी संग नावेद जाफरी और उनका परिवार शामिल हुआ. बताया जा रहा है कि जावेद के बड़े बेटे मिजान जाफरी अपने दादा को अंतिम विदाई देने के लिए गुजरात से मुंबई आए है. जाफरी परिवार के लिए ये दुखभरा दिन है.
जगदीप को अंतिम विदाई देने एक्टर जॉनी लीवर भी पहुंचे. जावेद जाफरी के परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए ये भी ये दुख का दिन है. इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर जगदीप के निधन पर शोक जताया है.
सुशांत संग फराह का आखिरी गाना रिलीज को तैयार, एक शॉट में हुआ था शूट
चीनी प्रोडक्ट्स बैन पर किंग काजी का नया गाना, चर्चा में है वीडियो
जगदीप अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन माने जाते थे. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. बॉलीवुड और फैन्स के बीच उन्हें सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था. उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक बड़ा कलाकार खो दिया है.