बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म ‘धोबी घाट’ को लेकर डरे हुए थे लेकिन बाद में मिस्टर परफैक्शनिस्ट एक बार फिर से किरण के दीवाने हो गए.
आमिर और किरण का विवाह पांच साल पहले हुआ था. इन दिनों यह जोड़ी ‘धोबी घाट’ के अंतरराष्ट्रीय प्रमोशन के लिए टोरंटो फिल्म महोत्सव में मौजूद है.
दिलचस्प बात यह है कि किरण ने शुरू में आमिर को ‘धोबी घाट’ में लेने से इंकार कर दिया था और आमिर उनसे नाराज हो गए थे.
‘धोबी घाट’ उन चार किरदारों की कहानी है जो मुंबई को अपने अपने नजरिये से देखते हैं. इनमें से एक चरित्र है पेन्टर अरूण का. शुरू में किरण इसके लिए एक नया चेहरा चाहती थीं लेकिन अंत में उन्होंने अपने सुपर स्टार पति को पेंटर अरूण बनाने का फैसला किया.
प्रीमियर पर भीड़ का आकषर्ण केंद्र बने 45 वर्षीय आमिर ने कहा कि शुरू में वह इस फिल्म को लेकर आशंकित थे. उन्होंने कहा ‘‘जब इन्होंने :किरण ने: कहा कि वह पटकथा लिख रही हैं तो मैं बहुत नर्वस था क्योंकि मैं सोचता था कि पटकथा पूरी होने जा रही है और फिर मैं पढ़ूंगा और अगर मुझे यह पसंद न आई तो.. मेरे लिए बहुत असहज स्थिति थी.’’ {mospagebreak}
‘थ्री ईडियट’ के सितारे ने कहा कि एक बार तो वह इतने डर गए थे कि उन्होंने दुआ मांगी कि पटकथा कभी पूरी ही न हो.
उन्होंने कहा ‘मुझे अच्छा नहीं लग रहा था. मैनें सोचा, काश पटकथा पूरी ही न हो.’ जब पटकथा पूरी हो गई तो आमिर ने किरण पर अपने रिश्ते के भाई के घर जाने का दबाव डाला ताकि वे पटकथा को एक साथ पढें.
आमिर को विश्वास था कि अगर वह और उनके रिश्ते के भाई पटकथा को नापसंद कर देंगे तो कम से कम ‘मेरा पक्ष तो मजबूत हो जाएगा.’ बहरहाल, आमिर ने कहा कि पटकथा पढ़ने के बाद वह किरण की कलम के दीवाने हो गए.