scorecardresearch
 

500 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बनी धूम-3

धूम-3 दुनिया भर में तहलका मचाए हुए है और अब एक नए रिकॉर्ड की पुष्टि भी हो चुकी है. फिल्म ने भारत समेत दुनिया भर में 500 करोड़ रु. कमा लिए हैं.

Advertisement
X
दुनिया भर में चला धूम-3 का जादू
दुनिया भर में चला धूम-3 का जादू

धूम-3 दुनिया भर में तहलका मचाए हुए है और अब एक नए रिकॉर्ड की पुष्टि भी हो चुकी है. फिल्म ने भारत समेत दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने भारत में 351.29 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसने 150.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. यश राज फिल्म्स ने इस जादुई आंकड़े की घोषणा की है.

फिल्म को हुई इस कमाई के बाद अब इसे जर्मनी, पेरू, रोमानिया, जापान, रूस और तुर्की में भी रिलीज किया जाएगा. खास बात यह भी है कि धूम सीरीज की सारी फिल्में जबरदस्त हिट हुई हैं, लेकिन आमिर खान की इस धूम ने दुनिया भर में ही बॉलीवुड की धूम मचाकर रख दी है.

Advertisement

पढ़ें फिल्म धूम 3 का रिव्यू

धूम3 यशराज बैनर की फिल्म है. इसे डायरेक्ट किया है विजय कृष्ण आचार्य ने. इसमें आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा लीड भूमिका में है. ये कहानी है शिकागो में बसे एक सर्कस मालिक के बेटे की. जो अपने पिता की मौत का बदला वहां के एक बैंक को लूटकर लेता है.

धूम3 का टिकट नहीं मिला तो फोड़ दिया बम

इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी नई रणनीति अपनाई गई थी. फिल्म में आमिर खान के रोल के इर्द गिर्द एक बड़ा सीक्रेट छुपा है, जिसे रिलीज से पहले उजागर नहीं किया गया. फिल्म के गाने भी सिर्फ 30 सेकंड के टीजर के रूप में रिलीज किए गए.

फिल्म धूम3 का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement