scorecardresearch
 

'धूम-3' मेरी फिल्‍म है और मैं इसका हीरो हूं: अभिषेक बच्‍चन

आमिर खान की फिल्‍म 'धूम-3' इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर अभिषेक बच्‍चन नाराज हैं. अभिषेक का कहना है कि 'धूम-3' उनकी और उदय चोपड़ा की फिल्‍म है.

Advertisement
X
'धूम-3'
'धूम-3'

आमिर खान की फिल्‍म 'धूम-3' इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर अभिषेक बच्‍चन नाराज हैं. अभिषेक का कहना है कि 'धूम-3' उनकी और उदय चोपड़ा की फिल्‍म है.

Advertisement

'धूम' सीरीज के साथ जुड़े रहने वाले अभिषेक का कहना है कि वह इस फिल्म के हीरो हैं और उनके और उदय चोपड़ा के बिना यह फिल्म बनाई ही नहीं जा सकती थी.

'धूम-3' में अभिषेक और उदय एक बार फिर से जय दीक्षित और अली अकबर के अपने पुराने किरदार में नजर आएंगे, जबकि आमिर खान और कटरीना कैफ इस फिल्म में नाकारात्मक भूमिका में होंगे.

अभिषेक ने कहा, 'धूम मेरी फिल्म है और मैं इसका नायक हूं.' कोई भी मुझसे वह नहीं छीन सकता. चाहे आप बड़े अभिनेता हो या छोटे, लेकिन 'धूम' जय और अली के बारे में हैं. अगर 'धूम' में जय और अली नहीं होंगे, तो यह फिल्म भी नहीं होगी.'

खबरें है कि अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खुश नहीं हैं, जहां सिर्फ आमिर खान को 'धूम-3' का चेहरा दिखाया जा रहा है. उनका कहना है, 'फिल्‍म मार्केटिंग स्‍ट्रैटजी के तहत प्रमोट की जा रही है. यह मेरी फिल्‍म है और वह जहां मुझे आने कहते हैं मैं आता हूं. कुछ इवेंट में वह नहीं चाहते हैं कि मैं रहूं तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता. मुझे इन सब बातों को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इन बातों पर ध्‍यान नहीं देता हूं.'

Advertisement

अभिषेक कहते हैं, ' 'धूम' जैसी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए किसी बड़े नाम की जरूरत नहीं है. इसे आमिर, अभिषेक या उदय की जरूरत नहीं है. 'धूम' अब ब्रांड बन चुका है और अगर नए लोग भी आ जाएंगे तो भी फिल्‍म बहुत चलेगी. फिल्‍म को बहुत ज्‍यादा प्रमोशन की जरूरत नहीं है.'

Advertisement
Advertisement