खतरनाक जिम्नास्ट, बाइकर और चोर बने आमिर खान की फिल्म धूम 3 का तीसरा टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें आमिर की पीठ पर फोकस है और वह अपने इरादों को बयान कर रहे हैं. फिर शुरू होता है कारों के ऊपर तैरती सी चलती बाइक का सिलसिला. आमिर की साथी बनी हैं दिलकश हसीना कटरीना कैफ.फिल्म के दो परमानेंट फीचर अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं इस टीजर में. अभिषेक इस बार हेलिकॉप्टर पर लटक पीछा कर रहे हैं. फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है, लेकिन यह रिलीज कब होगी, अभी इसका ऐलान नहीं हुआ.
देखें धूम 3 का नया टीजर