जो दुनिया को नामुमकिन लगे वही मौका होता है करतब दिखाने का...
शातिर साहिर (आमिर खान), हॉट एंड सेक्सी आलिया (कटरीना कैफ), बाइक चलाने में माहिर अली (उदय चोपड़ा) और धीर-गंभीर सुपर कॉप जय (अभिषेक बच्चन) ने दस्तक दे दी है. धूम-3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
अगर एक्शन की बात करें तो इसमें आमिर खान जबरदस्त कमाल करते दिख रहे हैं और टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल करते नजर आ रहे है.
फिल्म पहले दो पार्ट्स से एक कदम आगे नजर आ रही है. आमिर बिल्डिंग से कूद रहे हैं. कैटरीना कैफ एरोबिक्स करती दिख रही हैं तो जय और अली को छकाने का काम आमिर के हाथों में हैं. विषय पहली फिल्मों की ही तरह वही है, एक भेष बदलने वाला चोर. उसे चोरी करनी है और अली और जय को उसे ऐसा करने से रोकना है.
फिल्म में टेक्नोलॉजी और शानदार विजुअल्स का धमाकेदार छौंक दिख रहा है. कहानी का नयापन मायने रखेगा. फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.