भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' अब चीन में रिलीज होने जा रही है. चीन में यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी. 'धूम-3' चीनी भाषा में डब करके दिखाई जाएगी.
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इस खबर की पुष्टि की है. फिल्म एक साथ चीन के कितने सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. एक हॉलीवुड रिपोर्टर के दावे के अनुसार, फिल्म को चीन में 2000 स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा. ये किसी भी भारतीय फिल्म की चीन में सबसे बड़ी रिलीज होगी.
दिलचस्प बात यह है कि 'धूम-3' को चीन में फिल्मों के रिलीज के नियम में कुछ छूट दी गई है. चीन में एक साल में सिर्फ 34 विदेशी फिल्मों को ही रिलीज करने की इजाजत है. इससे पहले बहुत कम भारतीय फिल्मों को चीन में रिलीज किया गया है.