scorecardresearch
 

देखिए 'धूम गर्ल' कटरीना का 'कमली' में कातिल अंदाज

हॉलीवुड के कुछ ट्रेंड अब बॉलीवुड भी अपनाने लगा है. हॉलीवुड की सभी बॉन्ड फिल्मों में बॉन्ड गर्ल्स होती हैं. यही ट्रेंड अब बॉलीवुड में भी नजर आ रहा है. धूम फ्रेंचाईज़ी से जुड़ी सभी अभिनेत्रियों को धूम गर्ल्स बुलाया जाता है. अब कटरीना का जलवा है.

Advertisement
X
'धूम 3' के गाने 'कमली' में हॉट कटरीना
'धूम 3' के गाने 'कमली' में हॉट कटरीना

हॉलीवुड के कुछ ट्रेंड अब बॉलीवुड भी अपनाने लगा है. हॉलीवुड की सभी बॉन्ड फिल्मों में बॉन्ड गर्ल्स होती हैं. यही ट्रेंड अब बॉलीवुड में भी नजर आ रहा है. धूम फ्रेंचाईजी से जुड़ी सभी अभिनेत्रियों को धूम गर्ल्स बुलाया जाता है. पिछली धूम फिल्मों में काम कर चुकी ऐश्वर्या राय, बिपाशा बासु और एशा देओल का नाम धूम गर्ल्स में शामिल हो चुका है.

Advertisement

धूम गर्ल्स की सूची में अब कटरीना कैफ का नाम जुड़ गया है. कटरीना आने वाली फिल्म 'धूम 3' में एक जबरदस्त किरदार में नजर आएंगी. कटरीना ने अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म के लिए खासतौर से एक्रोबैट सीखी है.

आमिर और कटरीना का गाना मलंग

अब फिल्म का उनका सबसे हॉट गीत-कमली का टीजर भी रिलीज हो गया है. उस गाने में कटरीना आमिर के सामने एक्रोबैट करेंगी. इस गाने को देखकर कटरीना के कातिल अंदाज के दर्शन बखूबी हो जाते हैं. वे जमकर डांस कर रही हैं और खूब कलाबाजियों के साथ हैरतअंगेज करतब भी कर रही हैं. फिलहाल टीजर ही देखने को मिलेगा, पूरा गाना देखना है तो 20 दिसंबर कर इंतजार करना होगा. तो लीजिए टीजर का मजा....

Advertisement
Advertisement