आमिर खान और कटरीना कैफ का 'धूम-3' फिल्म का 'धूम मचा ले धूम' गाना अगर तहलका मचा रहा है तो इसका अरेबियन वर्जन भी धूम मचाने के लिए तैयार है. इसे अरब की सिंगिंग सेंसेशन नाया ने गाया है. नाया ने 2009 में सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया था और उसके बाद से वे अरब में एक खास आवाज बनी हुई हैं.
यही नहीं अरेबियन वर्जन को सुनने के बाद अलग ही मजा आता है और गाना पहले जितना ही कैची भी है. वैसे भी 'धूम मचा ले' के साथ काफी प्रयोग होते आए हैं. धूम सीरीज की पहली फिल्म में भी टाटा यंग ने टाइटल ट्रैक को अंग्रेजी में गाया था. 'धूम 3' फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
देखें-सुनें अरबी में धूम मचा ले पर थिरकती कटरीना को