scorecardresearch
 

'धूम 3' का टाइटल ट्रैक अरबी भाषा में भी, अरब सिंगर नाया के सुरों पर थिरकीं कटरीना कैफ

आमिर खान और कटरीना कैफ का 'धूम मचा ले धूम' अगर तहलका मचा रहा है तो इसका अरेबिक वर्जन भी धूम मचाने के लिए तैयार है. इसे अरब की सिंगिंग सेन्सेशन नाया ने गया है.

Advertisement
X
अरबी में 'धूम मचा ले' पर थिरकतीं कटरीना कैफ
अरबी में 'धूम मचा ले' पर थिरकतीं कटरीना कैफ

आमिर खान और कटरीना कैफ का 'धूम-3' फिल्म का 'धूम मचा ले धूम' गाना अगर तहलका मचा रहा है तो इसका अरेबियन वर्जन भी धूम मचाने के लिए तैयार है. इसे अरब की सिंगिंग सेंसेशन नाया ने गाया है. नाया ने 2009 में सिंगिंग में अपना करियर शुरू किया था और उसके बाद से वे अरब में एक खास आवाज बनी हुई हैं.

Advertisement

यही नहीं अरेबियन वर्जन को सुनने के बाद अलग ही मजा आता है और गाना पहले जितना ही कैची भी है. वैसे भी 'धूम मचा ले' के साथ काफी प्रयोग होते आए हैं. धूम सीरीज की पहली फिल्म में भी टाटा यंग ने टाइटल ट्रैक को अंग्रेजी में गाया था. 'धूम 3' फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
देखें-सुनें अरबी में धूम मचा ले पर थिरकती कटरीना को

Advertisement
Advertisement