आदित्य चोपड़ा 'धूम' सीरीज की अगली फिल्म 'धूम रिलोडेड' लाने की पूरी तैयारी में हैं. 'धूम 3' में आमिर खान को विलेन के रोल में दिखाने के बाद खबर है कि 'धूम 4' में शाहरुख खान निगेटिव रोल में दिख सकते हैं.
पहले खबरें आ रही थीं कि सलमान खान को इस रोल के लिए फाइनल किया गया है लेकिन सलमान ने इस खबर को खारिज कर दिया था.
एक अखबार को एक सूत्र ने बताया, 'आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख से इस रोल के लिए बात की है. डेट्स और फीस की बात अभी चल रही है. इसके पहले सलमान को अप्रोच किया गया था लेकिन सलमान अभी कोई निगेटिव रोल नहीं करना चाहते.
खबरें तो यहां तक हैं कि फिल्म में रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर सकते हैं. आदित्य फिल्म के लिए फ्रेश स्टार कास्ट चाहते हैं और शायद इसी कारण से रणवीर सिंह के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
बता दें कि 'धूम 4' की शूटिंग 2017 में शुरू होगी और विदेशों में इसकी शूटिंग की संभावना है.