आमिर खान ने शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं आमिर की फिल्म धूम3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की. धूम3 शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पछाड़कर कृष3 के बाद कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
आज तक के चलते शाहरुख आमिर में फिर हुई दोस्ती
गौरतलब है कि धूम3 ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. मगर फिल्म दूसरे हफ्ते में कुछ सुस्त हो चली थी, लेकिन रविवार को एक बार फिर टिकट खिड़की पर गर्मी बढ़ गई. बॉलीवुड न्यूज की वेबसाइट कोईमोई के मुताबिक इस दिन फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्म रविवार तक 227 करोड़ रुपये कमा चुकी है. शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने देश में कुल 226.70 करोड़ की कमाई की थी.
ओवरऑल कमाई की बात करें तो अभी धूम3 के आगे आखिरी चुनौती रितिक रोशन की फिल्म कृष3 की है, कृष3 ने घरेलू मार्केट में कुल 240.50 करोड़ रुपये की कमाई की. चूंकि इस हफ्ते कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई और न्यू ईयर की छुट्टी भी आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में धूम3 यह रेकॉर्ड भी तोड़ देगी.
उधर अमेरिका-कनाडा में भी धूम3 ने रेकॉर्ड बनाया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक धूम3 अमेरिका-कनाडा क्षेत्र में 43.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है. धूम3 ने आमिर खान की ही फिल्म थ्री ईडियट्स का रेकॉर्ड तोड़ा. थ्री ईडियट्स की इस क्षेत्र में कुल कमाई लगभग 40 करोड़ रुपये थी.