आमिर खान की फिल्म 'धूम-3' की पहली दिन की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'बादशाह खान' की बादशाहत को भी मात दे दी है. फिल्म ने पहले दिन कुल 36.22 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सर्वाधिक 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
बॉलीवुड क्रिटिक और ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि धूम-3 ने हिंदी भाषा में शुक्रवार को 33.42 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि तमिल और तेलुगू में इसकी कमाई 2.80 करोड़ रुपये है. यही नहीं फिल्म ने विदेशों में कमाई के लिहाज से भी रिकॉर्ड बनाया है.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को गज़ब का रिस्पांस मिला है. माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये कमा लेगी.
आमिर खान और अभिषेक बच्चन की इस थ्रिलर को पहले दिन ही जो सफलता मिली है, उससे आमिर खान बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि इससे मुझे बहुत राहत मिली है.
ताजा आकलन के अनुसार, पहले दिन की कमाई एक रिकॉर्ड बनाएगी. 'एक था टाइगर' ने पहले दिन 31.2 करोड़ रुपए कमाकर एक रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन तमाम बुकिंग से लग रहा है कि यह फिल्म उस रिकॉर्ड को तोड़ देगी.
बिग सिनेमा के सीओओ आशीष सक्सेना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कमाई के मामले में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में होगी. पिछली एक तिमाही में फिल्में नहीं चल रही थीं, अब यह फिल्म एक वरदान है. अब तक इस फिल्म ने हर तरह से सफलता पाई है. इसकी एडवांस बुकिंग पूरी है, इसमें अच्छे स्टार हैं और इसकी कॉर्पोरेट बुकिंग भी है.
पिछले दिनों कई फिल्में फ्लॉप हुईं थीं, जिनमें रणबीर कपूर की 'बेशरम', अक्षय कुमार की 'बॉस', सैफ अली खान की 'बुलेट राजा' और इमरान खान की 'गोरी तेरे प्यार में'. लेकिन अब सिनेमा मालिकों में इस फिल्म की सफलता ते खुशियां छा गईं हैं. पीवीआर सिनेमा ने अपने 404 स्क्रीन के लिए एडवांस में 1,40,000 टिकटें बेची हैं. इसका मतलब हुआ कि उसे 3.5 करोड़ रुपए मिले हैं. इतनी जबर्दस्त एडवांस बुकिंग हाल में देखी नहीं गई थी.
पीवीआर सिनेमा के सीओओ गौतम दत्ता ने कहा कि पहल कभी ऐसी बुकिंग नहीं देखी गई. पहले दिन यह फिल्म 31 से 35 करोड़ रुपए तक कमा जाएगी. ळेकिन उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म छोटी होती तो और कमाई होती क्योंकि तब शोज ज्यादा होते.
इस फिल्म की रिकॉर्ड कमाई के पीछे यह कारण भी है कि इसकी टिकटें बेहद महंगी हैं. कुछ डिस्ट्रिब्यूटरों का मानना है कि अगर टिकटें 20 प्रतिशत तक कम होती तो कमाई और ज्यादा होती. तब और ज्यादा लोग इसे देखने आते.
शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि 'अग्नि पथ' ने 21.85 करोड़ रुपए और 'बॉडी गार्ड' ने 21.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी.