आने वाले शनिवार को मंगेतर साहिल संघा के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी शादी की तैयारी में बिजी होने की वजह से वोट डालने नहीं आ सकीं. उन्होंने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया. इस बारे में दीया ने ट्विटर पर लिखा है, 'पहली बार मुंबई में मतदान करने का अवसर गंवा रही हूं..अगर मेरी शादी नहीं होती, तो इस दिन वोट करने से कभी नहीं चूकती.' दिल्ली में 18 अक्टूबर को होगी दीया और साहिल की शादी
पूर्व मिस एशिया-पैसेफिक इंटरनेशनल दीया 'रहना है तेरे दिल में' और
'परिणीता' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं. इसके अलावा वह फिल्म निर्माता के तौर पर भी बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकी हैं. वहीं उनके मंगेतर साहिल फिल्म
डायरेक्टर और को प्रॉड्यूसर हैं, जिन्होंने 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया है.दीया मिर्जा ने भी कर ली शादी की तैयारी