scorecardresearch
 

दीया मिर्जा बोलीं-काम के लिए मक्खन नहीं लगाया, इसलिए लोगों ने ऐसा कहा

बॉलीवुड में काउच का मामला फिर चर्चा में आ गया है. दीया मिर्जा ने बताया है कि लोग क्यों उनके बारे में गलत कहते हैं.

Advertisement
X
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा

Advertisement

हॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन के खिलाफ लगे कास्ट‍िंग काउच और यौन उत्पीड़न के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी अपनी राय दी है. विंस्टीन पर 51 एक्ट्रेसेस ने आरोप लगाए हैं. इस मामले में दीया मिर्जा ने अपनी प्रतिक्र‍िया दी है. उनका कहना है कि कभी उन्होंने काम के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया.

दीया मिर्जा ने कहा है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी को मक्खन नहीं नहीं लगाया, इसलिए लोगों ने उन्हें बोरिंग कह दिया. हार्वी विंस्टीन पर मीडिया फैसला सुना रही है, लेकिन पहले उनके बारे में सोचना चाहिए, जो इस तरह के लोगों को अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने देने हैं. मुझे लगता है कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता कि कोई पुरुष अपनी ताकत का इस्तेमाल औरत या किसी पुरुष के यौन उत्पीड़न के लिए करे."

Advertisement

24 महिलाओं का किया यौन शोषण, प्रोड्यूसर को OSCAR ने निकाला

बता दें कि सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन चर्चा में है. एक के बाद एक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब हॉलीवुड के मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन पर दर्जनों महिलाओं ने रेप और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब एक और महिला ने कहा है कि वीनस्टीन ने उनके साथ हैवानियत की. मिमी हलेयी नाम की महिला ने कहा है कि 2006 में हार्वी वीनस्टीन ने उनका रेप किया. तब उनके पीरियड्स के दिन थे.

न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए प्रोडक्शन असिस्टेंट रही मिमी हलेयी ने कहा कि जब वह अमेरिका के सोहो में स्थिति हॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर गईं, तब उनका रेप किया गया. मिमी ने कहा कि उसने "ना" नहीं सुना और अपने बच्चे के बेडरूम में ले गया. दीवारों पर किड्स पेंटिंग लगी हुईं थी.

25 साल में कई एक्ट्रेसेस का यौन उत्पीड़न! शर्मनाक हैं इसकी हरकतें

हार्वी ने यह भी कहा था- "क्या तुम महसूस नहीं करती कि अब हमलोग एक दूसरे के कितने करीब हैं." मिमी ने इसका जवाब "नहीं" दिया था. मिमी ने इस घटना को पुलिस में रिपोर्ट नहीं किया था. तब वीनस्टीन की उम्र 65 साल थी. महिला ने कहा कि वीनस्टीन को रोकने के लिए वह कहती रहीं कि उनके पीरियड्स हैं, लेकिन उन्होंने वैसा ही किया. मिमी ने कहा- मैं ऐसा उस शख्स को भी नहीं करने देती जो मेरा रोमांटिक पार्टनर होता.

Advertisement

कौन है आरोपी

आरोपी हार्वी वीनस्टीन ऐसा हॉलीवुड प्रॉड्यूसर है जिसने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. जिसकी पहुंच अमेरिका के व्हाइट हाउस, बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन तक थी. हार्वी के प्रॉडक्शन में बनी करीब 80 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला.

Live TV

Advertisement
Advertisement