दिवाली के त्योहार के बाद से ही उत्तर भारत खासकर राजधानी दिल्ली की हवा में काफी दूषित हो चुकी है. आम आदमी तो इस समस्या से परेशान चल ही रहे हैं कई सेलेब्रिटी भी इस मामले में अपनी आवाज उठा रहे हैं. एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने हाल ही में अपने ट्वीट के सहारे दिल्ली की हवा की क्वालिटी पर बात की है. उन्होंने हैरानी जताई है कि इतनी प्रदूषित हवा में भी बीसीसीआई भारत और बांग्लादेश के बीच मैच को दिल्ली में आयोजित कराने जा रहा है. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कुछ ही दिनों में दिल्ली में एक टी20 मैच का आयोजन होने जा रहा है.
दिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये बेहद हैरान करने वाला है कि दिल्ली के हालातों को देखने के बाद भी बीसीसीआई ने दिल्ली में टी20 मैच का आयोजन कराने का फैसला किया है. प्रदूषण से होने वाले नुकसानों को इग्नोर करने की मानसिकता के चलते ही हम अभी तक इस गंभीर मामले में कोई भी पर्याप्त समाधान नहीं ढूंढ पाए हैं.
It is baffling that the @BCCI has decided to go ahead with the T20 match despite the AQI’s severe 412! This complete denial of the hazards of exposing ourselves to pollution is what cripples our ability to seek and implement swift solutions. #MyRightToBreathe #BreatheLife pic.twitter.com/lPZNLfTShq
— Dia Mirza (@deespeak) October 31, 2019
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी जताई चिंता
वही इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, भविष्य में हम जब भी मैच को शेड्यूल कर रहे होंगे खासकर देश के उत्तरी क्षेत्र में सर्दियों के दौरान, तो हम प्रैक्टिकल होकर फैसला लेंगे. मैंने मैच के ग्राउंड्समैन से बात की है और उन्होंने मुझे कहा है कि एक बार सूरज निकल जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, हमने दिल्ली प्रशासन के दो अधिकारियों से बात की है. वे उम्मीद कर रहे हैं कि ये मैच होगा, हम इस मैच को आखिरी मिनट पर कैंसिल नहीं कर सकते हैं. दिवाली के बाद उत्तर भारत में मुश्किल समय होता है क्योंकि सर्दियों के साथ ही बहुत सारा स्मोक और धूल भी दिल्ली में प्रवेश करती है.
गौरतलब है कि दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी20 मैच में खिलाड़ी काफी संघर्ष करते नजर आए थे और कई खिलाड़ियों ने तो अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया था.