scorecardresearch
 

पर्यावरण पर बोलते हुए रो पड़ीं दिया मिर्जा, ट्रोल्स बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान

दिया मिर्जा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर बैठकर रोती नजर आ रही हैं और पर्यावरण पर बात कर रही हैं.

Advertisement
X
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में क्लाइमेट चेंज पर बात करते-करते रोने लगीं. दिया ने फेस्टिवल में कहा, "तमाशाई की तरह खड़े रहकर अफसोस मत करो. अपने आंसू बहाने से डरो मत. महसूस करो इसे. हर चीज को उसके वेग तक महसूस करो.

दिया ने आगे कहा, यह अच्छी बात है. ये हमें मजबूती देता है. ये वाकई हमें मजबूत बनाता है. और ये कोई परफॉर्मेंस नहीं है." दिया मिर्जा इसके बाद रोने लगीं और जब उन्हें टिश्यू पेपर ऑफर किए गए तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया.

इसके कुछ ही देर बार दिया मिर्जा न सिर्फ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगीं बल्कि ढेरों यूजर्स ने उनके लिए निगेटिव ट्वीट्स करने शुरू कर दिए. लोगों ने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र करते हुए दिया के खिलाफ ढेरों ट्वीट्स किए. एक यूजर ने उन्हें सस्ती ग्रेटा थनबर्ग कहा तो दूसरे ने लिखा, "हालांकि ये अफसोस उन्हें उस वक्त नहीं होता है जब वह अपनी डीजल SUV में बैठ कर यहां से वहां सफर करती हैं."

Advertisement

तो क्या शाहरुख खान ने फाइनल कर ली है अपनी अगली फिल्म? मिला हिंट

बिग बॉस फिनाले पर अक्षय करेंगे सूर्यवंशी टीजर लॉन्च, कटरीना भी दिखेंगी

स्टेज पर बातचीत के बाद जब दिया मिर्जा से पूछा गया कि आखिर वह किसलिए रो रही थीं तो उन्होंने कहा, "बास्केटबॉल प्लेयर कोबी ब्रायंट के निधन की खबर से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं." एक यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान. पर्यावरण को बचाने में ग्लिसरीन वाले आंसुओं से ज्यादा मेहनत लगती है. मैट्रो से सफर करना शुरू करो, एसी मत चलाओ, परफ्यूम, मेकअप, गाड़िया इस्तेमाल करना बंद करो. इससे शुरुआत करो तब हम अगले चरण के बारे में बात करेंगे."

आखिरी बार संजू में आई थीं नजर

दिया मिर्जा आखिरी बार फिल्म संजू में नजर आई थीं. संजय दत्त की इस बायोपिक फिल्म में उन्होंने मान्यता दत्त का किरदार निभाया था. उसके बाद से दिया की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और ना ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है. हालांकि दिया ने वेब सीरीज में अपना दखल बढ़ा दिया है. 2019 में उनकी कुल तीन वेब सीरीज आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement