बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उनके मंगेतर साहिल सांगा 18 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधंने जा रहे हैं. शादी की तैयारी में व्यस्त दीया ने कुछ देर पहले ही ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेहंदी है रचनेवाली'. यानी कि बॉलीवुड की इस अदाकारा की मेहंदी की रस्म शुरू होने वाली है.
Mehendi hain rachne waali :)
— Dia Mirza (@deespeak) October 16, 2014
दिल्ली में 18 अक्टूबर को होगी दीया और साहिल की शादी
अपनी शादी को लेकर दीया बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं, इसलिए शादी की तैयारी की पल-पल की जानकारी वह ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दे रही हैं. दीया के मंगेतर साहिल सांगा फिल्म डायरेक्टर और को प्रॉड्यूसर हैं, जिन्होंने 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया है.
साहिल संघा से शादी करेंगी दीया मिर्जा