scorecardresearch
 

दीया मिर्जा के हाथों में रच रही है मेहंदी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा और उनके मंगेतर साहिल सांगा 18 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधंने जा रहे हैं. शादी की तैयारी में व्यस्त दीया ने कुछ देर पहले ही ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेहंदी है रचनेवाली'. यानी कि बॉलीवुड की इस अदाकारा की मेहंदी की रस्‍म शुरू होने वाली है.

Advertisement
X
Actress Diya Mirza
Actress Diya Mirza

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा और उनके मंगेतर साहिल सांगा 18 अक्टूबर को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधंने जा रहे हैं. शादी की तैयारी में व्यस्त दीया ने कुछ देर पहले ही ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेहंदी है रचनेवाली'. यानी कि बॉलीवुड की इस अदाकारा की मेहंदी की रस्‍म शुरू होने वाली है.

Advertisement

 

दिल्ली में 18 अक्टूबर को होगी दीया और साहिल की शादी

 

अपनी शादी को लेकर दीया बेहद एक्‍साइटेड नजर आ रही हैं, इसलिए शादी की तैयारी की पल-पल की जानकारी वह ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दे रही हैं. दीया के मंगेतर साहिल सांगा फिल्म डायरेक्‍टर और को प्रॉड्यूसर हैं, जिन्होंने 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्म को डायरेक्‍ट किया है.

साहिल संघा से शादी करेंगी दीया मिर्जा

Advertisement
Advertisement