scorecardresearch
 

साहिल संघा से शादी करेंगी दीया मिर्जा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि शादी का प्लान अगले साल मतलब 2014 का है. वे अपने जीवन से संतुष्ट नजर आती हैं और अब शांतिपूर्ण ढंग से जीने की तमन्ना रखती हैं.

Advertisement
X
दीया मिर्जा और साहिल संघा
दीया मिर्जा और साहिल संघा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा भी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि शादी का प्लान अगले साल मतलब 2014 का है. वे अपने जीवन से संतुष्ट नजर आती हैं और अब शांतिपूर्ण ढंग से जीने की तमन्ना रखती हैं.

Advertisement

दीया मिर्जा लंबे अरसे से व्यवसायी साहिल संघा के साथ फ्रेंडशिप में हैं. दीया मिर्जा उन्हीं से शादी करने जा रही हैं. दीया का कहना है कि साहिल उनके जीवन में शांति लाए और आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया.

31 वर्षीया दीया अपने दोस्त साहिल और जाएद खान के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाऊस चला रही हैं. तीनों की साझेदारी में बनी पहली फिल्म 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' है.

अब तक 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं दीया ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘साहिल के साथ मुझे एक पेशेवर साझेदार और जीवन संगिनी की मिलीजुली भूमिका निभानी है. साहिल ने मुझे शांति दी है. मैंने जो भी काम किया, वह उसकी लाई हुई शांति और आत्मविश्वास की भावना की बदौलत संभव हो पाया. वह एक अतुलनीय व्यक्ति हैं और बहुत प्रतिभावान हैं.’

Advertisement

'रहना है तेरे दिल में' से चर्चा में आईं दीया मिर्जा शादी के बाद के अपने जीवन के बारे में सोचकर रोमांचित हो उठती हैं. वह कहती हैं, ‘मैं उसके साथ अगले साल शादी करूंगी. मैं नहीं जानती कि चीजें कितनी बदल जाएंगी. हर कोई मुझसे कहता है कि सबकुछ बदल जाएगा. मेरा अनुमान है, मैं जी भरके जीऊंगी और बहुत कुछ सीखूंगी. मैं रोमांचित हूं, मुझे आगे की जिंदगी में कई अद्भुत चीजें देखनी हैं.’

यह पूछे जाने पर कि वह कौनसी चीज है, जिससे आप दूर नहीं रह सकतीं? दीया मिर्जा ने कहा, ‘सिर्फ एक ही चीज ऐसी है जिससे दूर रहने के लिए मैं प्रतिबद्ध नहीं हूं, वह है खाना. खाना मुझे बहुत पसंद है और साहिल भी फूडी है, इसलिए खाना बनाना मुझे पसंद है.’

Advertisement
Advertisement