बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ आजकल अच्छा नहीं हो रहा है, कुछ रोज पहले उन्हें कमजोरी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था और अब उनके जुहू के घर से हीरों का हार गायब होने की खबर आ रही है.
इसकी एफआईआर उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है. जुहू पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सोनम और उनकी मां सुनीता कपूर ने 5 फरवरी को जुहू पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई, सोनम ने बयान दिया कि वो 4 फरवरी की रात को एक पार्टी से देर रात घर आईं और करीब रात 2 बजे अपने गले से हीरे का नेकलेस उतार कर लॉकर में रखा लेकिन सुबह वो गायब था.
वह नेकलेस एक ज्वेलरी कंपनी की तरफ से सोनम को एड कैंपेन के लिए दिया गया था. सुबह जब आभूषण कंपनी के लोग वो नेकलेस लेने वापस आए तो पता चला कि वो गायब है, पुलिस के मुताबिक उस नेकलेस की कीमत 5 लाख है. पुलिस उस पार्टी के CCTV कैमरे में भी देखेगी की सोनम ने वहां पर नेकलेस पहना हुआ था या नहीं. सोनम की तरफ से अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है.
इनपुट आरजे आलोक