scorecardresearch
 

क्या पानीपत को लेकर अर्जुन ने ली रणवीर से मदद? एक्टर ने दिया जवाब

इस फिल्म की लगातार रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से तुलना हो रही है. फिल्म पानीपत में जहां अर्जुन मराठा वॉरियर सदाशिव राव भाउ का रोल निभा रहे हैं वही रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था. अर्जुन से हाल ही में पूछा गया कि क्या उन्होंने रणवीर से इस फिल्म को लेकर नोट्स लिए हैं?

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह
अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह

Advertisement

अर्जुन कपूर फिलहाल अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म पानीपत को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस फिल्म की लगातार रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से तुलना हो रही है. फिल्म पानीपत में जहां अर्जुन मराठा वॉरियर सदाशिव राव भाउ का रोल निभा रहे हैं वही रणवीर ने पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया था. अर्जुन से हाल ही में पूछा गया कि क्या उन्होंने रणवीर से इस फिल्म को लेकर नोट्स लिए हैं?

इस पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा, रणवीर इस फिल्म के ट्रेलर को देख काफी उत्साहित थे और मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं. एक्टर्स होने के अलावा हम एक दूसरे के दोस्त भी हैं. हम हमेशा एक्टिंग या कैरेक्टर्स को लेकर चर्चा नहीं करते हैं. हमने भले ही एक ही जॉनर की फिल्मों में काम किया हो लेकिन इन फिल्मों की कहानियां अलग हैं. हमने हमेशा से ही फ्रेंडली स्तर पर चर्चा की है और कभी इस बारे में बेहद गहराई से बात नहीं की है.

Advertisement

अपनी फिल्मों को लेकर बहुत गंभीरता से बात नहीं करते अर्जुन और रणवीर

उन्होंने आगे कहा, रणवीर मेरे साथ फिल्म 83 की तस्वीरें शेयर करता है और मैं कई बार उसके साथ शूटिंग की घटनाओं का जिक्र कर देता हूं लेकिन इससे ज्यादा हम फिल्म को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं क्योंकि हर निर्देशक का अपनी फिल्म को लेकर अलग नजरिया होता है. अगर मैं उससे पूछूं कि तू होता तो ये सीन कैसे करता तो कहीं ना कहीं ये पूछ कर मैं अपनी सोच को करप्ट कर सकता हूं.

गौरतलब है कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन शामिल हैं. वही रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 अगले साल रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा सन 1983 में क्रिकेट विश्व कप की जीत पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं वही फिल्म में रणवीर की वाइफ के रोल में दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी.

Advertisement
Advertisement