कटरीना कैफ ने आखिरकार अपने 33वें बर्थडे पर फेसबुक डेब्यू कर ही लिया. कटरीना के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया. कटरीना के एक्स बॉयफ्रैंड सलमान खान ने भी उन्हें फेसबुक पर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी.
लेकिन अब इन दोनों स्टार्स को लेकर रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सलमान ने ही कटरीना को सोशल मीडिया पर आने के लिए कहा था. ताकि वह अपने से जुड़ों मुद्दों पर सफाई दे सकें. खबरों की मानें तो कटरीना का सोशल मीडिया ज्वाइन करने का कारण प्रोफोशनल से ज्यादा पर्सनल है. 'धूम 2' की यह एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरेक्ट करना चाहती हैं.' कटरीना ने फेसबुक पर खुद को एक्टर/डायररेक्टर बताया है. आपको बता दें कि कटरीना ने अपने बर्थ डे पर एक शानदार पार्टी दी थी, लेकिन सलमान उसका हिस्सा नहीं बने थे.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कटरीना की पार्टी में उनके बॉलीवुड फ्रैंड्स जैसे सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री, करण जौहर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना की मैनेजर रेशमा शेट्टी शामिल हुईं थीं. यही लोग हैं जिनसे कटरीना सालों से जुड़ी हैं.