भले ही सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेंड अपने देश वापस लौट गई हों लेकिन वहां जाकर भी उनके दिल में सलमान के लिए प्यार बरकरार हैं. जी हां, जहां एक तरफ बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई हसीनाओं का ये पहला करवा चौथ था, वहीं इस लिस्ट में यूलिया भी पीछे नहीं रहीं.
जी हां, खबर है कि यूलिया ने सलमान की लंबी उम्र के लिए इस बार करवा चौथ का व्रत रखा था. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये तस्वीर बयां कर रही है, जिसे यूलिया ने इस रोमांटिक मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है...
यूलिया ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘भगवान ने हर किसी को दो आंखें, दो कान, दो हाथ और दो पैर दिए हैं. लेकिन दो दिलों के मिलने के बाद ही इंसान पूरा होता है, हैप्पी करवाचौथ....'
अब इस पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यूलिया को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. वैसे हम तो यही चाहेंगे कि सलमान जल्द ही यूलिया संग घर बसा लें और आए दिन आने वाली उनकी शादी की अफवाहें खबर में बदल जाए.