scorecardresearch
 

यूलिया ने सलमान के लिए रखा करवा चौथ का व्रत!

सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया ने इस बार उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.

Advertisement
X
सलमान और यूलिया
सलमान और यूलिया

Advertisement

भले ही सलमान की रोमानियन गर्लफ्रेंड अपने देश वापस लौट गई हों लेकिन वहां जाकर भी उनके दिल में सलमान के लिए प्यार बरकरार हैं. जी हां, जहां एक तरफ बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई हसीनाओं का ये पहला करवा चौथ था, वहीं इस लिस्ट में यूलिया भी पीछे नहीं रहीं.

जी हां, खबर है कि यूलिया ने सलमान की लंबी उम्र के लिए इस बार करवा चौथ का व्रत रखा था. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये तस्वीर बयां कर रही है, जिसे यूलिया ने इस रोमांटिक मैसेज के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है...

यूलिया ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘भगवान ने हर किसी को दो आंखें, दो कान, दो हाथ और दो पैर दिए हैं. लेकिन दो दिलों के मिलने के बाद ही इंसान पूरा होता है, हैप्पी करवाचौथ....'

Advertisement

अब इस पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यूलिया को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. वैसे हम तो यही चाहेंगे कि सलमान जल्द ही यूलिया संग घर बसा लें और आए दिन आने वाली उनकी शादी की अफवाहें खबर में बदल जाए.

Advertisement
Advertisement