पोस्ट प्रेग्नेंसी करीना कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब खबर है कि वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने अपनी फीस बढ़ा ली है.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ''वीरे... की सफलता में करीना कपूर के स्टारडम का बड़ा रोल था. मूवी हिट साबित हुई. इसी को देखते हुए एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए फीस बढ़ाने का पैसला किया है. वीरे... के लिए करीना ने 7 करोड़़ फीस ली थी. फीस में बढ़ोतरी के बाद ये 10 करोड़ के करीब हो गई है.''
Advertisement
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म का नाम रिवील, दिखेंगे ये 7 स्टार
कहा जा रहा है अगर करीना के फीस में बढ़ोतरी की बात सही हुई तो वे इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी. उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ गुडन्यूज में दिखेंगी. इसके अलावा करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी तख्त में नजर आएंगी. गुडन्यूज की कहानी सरोगेसी पर बेस्ड है. मूवी में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी होंगे.
सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क
दूसरी तरफ तख्त एक पीरियड ड्रामा मूवी होगी. ये 2020 में रिलीज होगी. इसमें पहली बार करीना और रणवीर सिंह फिल्मी पर्दे पर साथ दिखेंगे. खबर है कि मूवी में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. करीना उनकी बहन का किरदार निभाएंगी.