scorecardresearch
 

सुसाइड से पहले पत्नी और बेटे से मिलने शंघाई गए थे कुशल, क्या वहीं बिगड़ी बात?

पुलिस ने बताया कि कुशल पंजाबी के दोस्त चेतन हंसराज ने उन्हें बताया कि कि कुशल 22 दिसंबर को पत्नी को मनाने शंघाई गए थे.

Advertisement
X
पत्नी और बेटे के साथ कुशल पंजाबी (फाइल फोटो)
पत्नी और बेटे के साथ कुशल पंजाबी (फाइल फोटो)

Advertisement

एक्टर कुशल पंजाबी की 37 साल में सुसाइड करने की खबर उनके दोस्तों, परिवार और फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था. मौत के बाद उनके शव के पास से बरामद किए गए सुसाइड नोट ने खुदखुशी का भी खुलासा कर दिया था. माना जा रहा है कि कुशल और उनकी पत्नी ऑड्रे के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. शादीशुदा लाइफ में चल रही परेशानियों की वजह से वे डिप्रेशन में थे.

अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कुशल मौत से कुछ दिनों पहले शायद अपनी पत्नी और बेटे से मिलने चीन स्थ‍ित शंघाई गए थे. यहीं से बात बिगड़ी और उन्होंने सुसाइड कर लिया. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार कुशल कुछ दिनों पहले शंघाई गए थे. पुलिस ने बताया कि कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने उन्हें बताया कि कि कुशल 22 दिसंबर को पत्नी को मनाने शंघाई गए थे. वे चाहते थे कि उनकी पत्नी और परिवार लंदन में रीलोकेट हो जाएं. कुशल लंदन में नौकरी करते हुए परिवार को श‍िफ्ट कराने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन पत्नी इस बात पर तैयार नहीं थीं.

Advertisement

परिवार से दूरी का था एक्टर को गम

कुशल अपने बेटे के बेहद करीब रहे हैं. इस बात का इशारा उनकी आख‍िरी इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगाया जा सकता है. सुसाइड करने से चंद घंटे पहले उन्होंने तीन साल के बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कुशल का इंस्टाग्राम पेज देखकर ये साफ है कि अपनी पत्नी संग उनकी केमिस्ट्री किसी फेयरीटेल से कम नहीं रही. लेकिन वक्त के साथ दोनों में दूरियां आ गईं, शायद इस गम को कुशल बर्दाश्त नहीं कर सके.

View this post on Instagram

Happy New Year!!! 🥂 Here’s to always keeping the child inside u alive 🤗👶🏻🎅🏼 #happynewyear #disneyland #toystoryhotel #shanghai #winter #holidays #family #celebration #son #playtime #fatherson #mommysboy @doddie1980

A post shared by Kushal Punjabi. (@itsme_kushalpunjabi) on

चेतन ने यह भी बताया कि कुशल चार बार अपनी पत्नी और बेटे से मिलने शंघाई गए थे. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शंघाई से लौटने के बाद बात बिगड़ी है. इसके बाद ही कुशल ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया है. बता दें ऑड्रे शंघाई में 2017 से अपना बिजनेस संभाल रही हैं जहां वे बेटे कियान के साथ रहती हैं.

यह भी खबर है कि कुशल बिना किसी को बताए शंघाई गए थे. उनके दोस्तों को कुशल के शंघाई विजिट के बारे में कुछ नहीं पता है. इसके अलावा उन्होंने पत्नी संग चल रहे मनमुटाव के बारे में भी कुछ ही लोगों को बताया था.

Advertisement
Advertisement