scorecardresearch
 

तो क्या 190 करोड़ में बिके सलमान-आलिया की फिल्म इंशाअल्लाह के थियेटर राइट्स?

सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद एक बार फिर इंशाअल्लाह मूवी से वापसी कर रहे हैं. सलमान और आलिया भट्ट पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. अगले साल ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी क्रेज बना हुआ है.

Advertisement
X
सलमान खान और आलिया भट्ट
सलमान खान और आलिया भट्ट

Advertisement

सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद एक बार फिर इंशाअल्लाह मूवी से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही सलमान और आलिया भट्ट पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. अगले साल ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी क्रेज बना हुआ है. शायद यही कारण है कि इस फिल्म के थियेटर राइट्स 190 करोड़ की भारी भरकम कीमत में बिके हैं.

एक ट्रेड सोर्स के मुताबिक, इस फिल्म को भंसाली के साथ ही साथ सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. सोर्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म को 165 करोड़ में बेचा है इसके अलावा पब्लिसिटी और एडवरटाइजिंग के लिए 25 करोड़ का अमाउंट इसे 190 करोड़ बनाता है. इस फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स भी काफी अच्छे दामों में बिकने जा रहे हैं. आमतौर पर सलमान को किसी डिजिटल स्ट्रीमिंग एजेंसी और किसी चैनल पार्टनर के साथ डील करना पड़ता है और वो सलमान की फिल्म में फीस हो जाती है लेकिन पहले से ही 190 करोड़ आने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स बेहतरीन प्रॉफिट की उम्मीद कर सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Ye swatantrata divas baaki sabse alag hain. Aaj puri duniya azad hogi. #SacredGames2, now streaming only on Netflix

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

इससे पहले खबर थी कि ये फिल्म रिचर्ड गेर और जूलिया रॉबर्ट्स की 1990 में आई प्रीटी वुमेन से प्रभावित हो सकती है. इस फिल्म में जूलिया ने एक यंग प्रॉस्टीट्यूट का किरदार निभाया था जो एक अमीर बिजनेसमैन के प्यार में पड़ जाती है. वही भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया एक छोटी मोटी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं जिसे सलमान खान डेट के लिए हायर करते हैं और आखिरकार आलिया के प्यार में गिरफ्तार हो जाते हैं.

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को अमेरिका में शूट किया जाएगा. गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement