बॉलीवुड के ताजा गॉसिप की बात करें तो इस बात की खूब चर्चा है कि सलमान खान ने बिपाशा बसु को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर 10 करोड़ रुपये का एक लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है.
बिपाशा की शादी के रिसेप्शन पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की जिनमें अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान जैसे स्टार्स भी शामिल हुए. इसमें कोई शक नहीं है कि बिपाशा और सलमान अच्छे दोस्त हैं और रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों की कैमिस्ट्री ने मीडिया की निगाहें अपनी ओर खींची थीं. लेकिन अब चर्चा है कि सलमान ने अपनी दोस्त बिपाशा को शादी के तोहफे के तौर पर 10 करोड़ रुपये का एक लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. हालांकि बिपाशा ने इन खबरों को गलत बताते हुए ट्वीट किया है, 'यह अब तक की सबसे बेतुकी बात है जिसे मैंने पढ़ा है, क्यों मैं किसी से कभी इस तरह का गिफ्ट लूंगी.'
This is the biggest hogwash that I have ever read. Why would I take a gift like this ever from anyone?!??😡 https://t.co/Et1ccoNeUE
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) June 16, 2016