scorecardresearch
 

श्रद्धा कपूर ने पहनी आदित्य की टीशर्ट, फोटो सोशल साइट्स पर हुई वायरल, फिर डिलीट की गई

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके कथित तौर पर बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के बीच. दरअसल दोनों ही एक ही टीशर्ट पहने अलग अलग मौकों पर नजर आए. ये मौके निजी किस्म के थे और किसी ने दोनों की फोटो को एक फ्रेम में सजाकर सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया था. @adityaandshraddha नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई इस तस्वीर को बाद में हटा दिया गया. मगर कुछ ही घंटों में यह खबर इंटरनेट सनसनी बन गई. इसके बाद इस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया.

Advertisement
X
श्रदा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह तस्वीर पहले पोस्ट हुई फिर डिलीट
श्रदा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह तस्वीर पहले पोस्ट हुई फिर डिलीट

ये या तो खेल में होता है या रोमांस में. खिलाड़ी मैच के बाद टीशर्ट आपस में बदलते हैं और प्यार में तो एक दूसरे के कपड़े पहनना करीबी और कंफर्ट के एक नए लेवल को दिखाता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और उनके कथित तौर पर बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के बीच. दरअसल दोनों ही एक ही टीशर्ट पहने अलग अलग मौकों पर नजर आए. ये मौके निजी किस्म के थे और किसी ने दोनों की फोटो को एक फ्रेम में सजाकर सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया था. @adityaandshraddha नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई इस तस्वीर को बाद में हटा दिया गया. मगर कुछ ही घंटों में यह खबर इंटरनेट सनसनी बन गई.
तस्वीर में दोनों ही युवा एक्टर्स परपल कलर की पोल्का डॉट के तर्ज पर डिजाइन टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा की फोटो तब क्लिक की गई, जब अपनी अगली फिल्म एबीसीडी2 के लिए जिम में प्रैक्टिस कर रही थीं. यही टीशर्ट पहने आदित्य पिछले साल दुबई में नजर आए थे. मौका था उनकी फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन का.
इन दिनों श्रद्धा और आदित्य दोनों का ही करियर ऊंचाई पर है. इन दोनों ने हिट का स्वाद साथ में फिल्म आशिकी2 के जरिए चखा था. उसके बाद श्रद्धा की पिछली फिल्म एक था विलेन भी 100 करोड़ क्लब में दस्तक दे चुकी है. वहीं आदित्य भी मल्टी स्टारर ये जवानी है दीवानी के बाद कई बड़े बैनर्स की फिल्में कर रहे हैं.
इन दोनों के बीच प्यार मुहब्बत की खबरें लगातार आ रही हैं. लगातार बासी हो चुका जवाब भी आ रहा है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. लगातार फैन दुआ भी कर रहे हैं. दोस्ती का पर्दा हटे और प्यार का इकरार सामने आए. फिलहाल तो ये तस्वीर सामने आई है, जिस पर हर कोई गॉसिप कर रहा है.  

Advertisement
Advertisement