scorecardresearch
 

क्या साहो के लिए वाकई श्रद्धा को मिली 7 करोड़ की फीस? जानिए पूरा मामला

इस फिल्म को लेकर रिपोर्ट्स थी कि श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए 7 करोड़ ऑफर हुए हैं. इसके अलावा ये भी अफवाहें थी कि कटरीना ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ की डिमांड की थी जिसे फिल्म के मेकर्स ने ठुकरा दिया था हालांकि..

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

Advertisement

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म साहो अपनी रिलीज़ से पहले खूब सुर्खियां बटोर रही है. बिग बजट होने के अलावा इस फिल्म की स्टारकास्ट और एक्शन सीन्स भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.  इस फिल्म को लेकर रिपोर्ट्स थी कि श्रद्धा कपूर को इस फिल्म के लिए 7 करोड़ ऑफर हुए हैं. इसके अलावा ये भी अफवाहें थी कि कटरीना ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ की डिमांड की थी जिसे फिल्म के मेकर्स ने ठुकरा दिया था.

हालांकि डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा को इस फिल्म के लिए 3 करोड़ ऑफर हुए हैं और उनके सैलरी को लेकर अफवाह पीआर मशीनरी का काम है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये केवल पब्लिसिटी मशीनरी का काम था. एक ऐसा इंप्रेशन खड़ा किया जा रहा है कि उन्हें टॉलीवुड में काफी शानदार फीस मिल रही है ताकि बॉलीवुड में भी उनकी फीस में बढ़ोतरी हो सके. साहो के मेकर्स कटरीना के द्वारा डिमांड की गई 5 करोड़ की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते थे इसलिए उन्हें इस फिल्म में नहीं लिया गया. टॉलीवुड में बॉलीवुड के मुकाबले एक्ट्रेसेस के लिए कम बजट होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

💖💕 📸 @kadamajay Outfit @t_h_y_m Jewelry @anmoljewellers Styled by @tanghavri Assisted by @namdeepak Make up @shraddha.naik Hair @menonnikita Managed by @jinal.jj #Mumbai #SaahoOn30thAugust

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

गौरतलब है कि कुछ समय पहले फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ने फिलम के बजट को लेकर बात कही थी. उन्होंने बताया था कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है और इस फिल्म में ज्यादा से ज्यादा चीज़ों को रियलिस्टक रखा गया है और कुछ भी वीएफएक्स के सहारे करने की कोशिश नहीं की गई है. गौरतलब है कि हैदराबाद स्थ‍ित रामोजी फिल्म सिटी में 18 अगस्त को साहो का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया है. इस इवेंट में फिल्म में इस्तेमाल की गई गाड़‍ियां और मशीनों को डिस्प्ले किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल की गई किलर मशीन्स को भी डिस्प्ले में रखा जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, केवल इस इवेंट के लिए 2.5 करोड़ खर्च किए गए हैं.

फिल्म में प्रभास डबल एजेंट के किरदार में और श्रद्धा क्राइम ब्रांच ऑफ‍िसर का रोल प्ले कर रही हैं. इसमें नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, अरुण विजय समेत कई एक्टर्स अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement