सनी लियोन ने हीरा व्यापारियों की पार्टी में स्ट्रिप डांस करने संबंधी खबर का खंडन किया है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि 18 अप्रैल को वह अपनी फिल्म की शूटिंग में और रात में एक स्टोर की लॉन्चिंग में व्यस्त थीं.
दरअसल सनी की सोशल मीडिया में बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि सनी लियोन ने हाल ही में हीरा व्यापारियों की एक पार्टी में स्ट्रिप डांस किया. सोशल वेबसाइटों पर इस पार्टी से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं जिसमें सनी को अर्धनग्न अवस्था में देखा जा सकता है.
दावा किया गया है कि कुछ हीरा व्यापारियों ने मुंबई-पुणे हाइवे पर एक अज्ञात जगह पर प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें सनी लियोन ने परफॉर्मेंस दिया. इसके बदले सनी लियोन ने 40 लाख रुपये अदा किए गए. लेकिन इसका खंडन करते हुए सनी ने मीडिया को तथ्यों की जांच करने की नसीहत दे डाली.
April 18 was
shooting @TinaNLolo
and night was at @Mayyurrgirotra
store launch, please do some fact checking before printing lies
@htTweets
—
Sunny Leone (@SunnyLeone) April 28, 2014
इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है यह कह पाना बेहद मुश्किल है पर कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यह सनी को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है. हाल ही में रिलीज हुई सनी लियोन की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद कई प्रोड्यूसरों ने उन्हें अपनी-अपनी फिल्म के लिए एप्रॉच भी किया. ऐसे में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से नाराज होकर किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए ये काम किया हो. पर, इतना तय है कि सनी लियोन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.