scorecardresearch
 

क्या सच में नताशा से अलग हुए थे वरुण, ये बातें करती हैं इशारा

पिछले कुछ समय से वरुण धवन की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में थी. खबरें आ रही थी कि उनका अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से ब्रेकअप हो गया है. हालांकि कुछ तस्वीरों में वो साथ दिखे थे, जिससे कंफर्म हो गया कि दोनों में सब ठीक है, लेकिन एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि हाल ही में उनकी जिंदगी में गड़बड़ चल रही थी.

Advertisement
X
  वरुण धवन, नताशा दलाल
वरुण धवन, नताशा दलाल

Advertisement

पिछले कुछ समय से वरुण धवन की पर्सनल लाइफ लाइमलाइट में थी. खबरें आ रही थी कि उनका अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से ब्रेकअप हो गया है. हालांकि कुछ तस्वीरों में वो साथ दिखे थे, जिससे कंफर्म हो गया कि दोनों में सब ठीक है, लेकिन एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा है कि हाल ही में उनकी जिंदगी में गड़बड़ चल रही थी.

अपने सक्सेस और फैमिली लाइफ के बारे में बात करते हुए वरुण ने एक अखबार से कहा- 'यह बहुत कठिन है. परिवार और करीबियों के लिए समय नहीं है और यह सबसे बुरा होता है. अपने मम्मी-पापा को निराश करना क्योंकि मैं उन्हें समय नहीं दे सकता. अपने बीमार कजिन को निराश करना क्योंकि मैं उनसे मिल नहीं सकता.'

डर गईं शि‍ल्पा शेट्टी, जब अचानक वरुण धवन ने उन्हें गोद में उठाया

Advertisement

'अब मुझे लगता है कि मैं उनके लिए अब नहीं हूं. मैं पब्लिक के लिए काम कर रहा हूं. वो मुझसे जो चाहते हैं, मैं उन्हें सब कुछ दे रहा हूं. सफल होना तलवार की धार पर चलने जैसा होता है. आपके पास सब कुछ नहीं हो सकता. आखिर में कुछ ना कुछ तो कम पड़ ही जाता है. मैं कितनी भी कोशिश करूं, मैं बहुत लोगों को निराश करता हूं.'

वरुण धवन के बाद कुणाल खेमू को मुंबई पुलिस की फटकार, कटा चालान 

उन्होंने आगे कहा- 'बाहर से देखने से लगता है कि सब अच्छा है. मेरी लाइफ में भी परेशानियां आती हैं. हाल ही में मेरी निजी जिंदगी बहुत बड़ी दुविधा में फंसी थी. मैंने इससे सबक सीखा कि जिंदगी बहुत छोटी है.'

अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात कर के कहीं वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा संग रिश्तों में आई कड़वाहट की और तो इशारा नहीं कर रहे.

Advertisement
Advertisement