1993 के मुंबई सीरियल बलास्ट पर बेस्ड अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इन हमलों के आरोपी याकूब मेमन का किरदार अदा किया था.
आखिरकार गुरुवार को 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को सजा-ए-मौत मिल ही गई. सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर याकूब को फांसी लगाई गई. याकूब की फांसी की रोक को लेकर सुबह 2 बजे वकीलों की दलीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट खोला गया और आखिरकार इस मामले को लेकर सुबह 5 बजे फैसला सुनाया गया जिसमें याकूब को दोषी करार देते हुए फांसी देने का फरमान सुना दिया गया.
1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 'ब्लैक फ्राइडे' फिल्म बनाई जिसका प्रिमियर स्विटजरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हुआ. लेकिन इस फिल्म के रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज पर 3 साल तक के लिए रोक लगा दी. अनुराग कश्यप की यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'ब्लैक फ्राइडे- द ट्रू स्टोरी ऑफ बॉम्बे ब्लास्ट' पर आधारित है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 1993 मुंबई ब्लास्ट पर फैसला आने से पहले रिलीज करना सही नही समझा.
आज भी यह फिल्म देश की सबसे विवादित फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इस फिल्म में एक्टर के के मेनन, आदित्य श्रीवास्त, पवन मल्होत्रा और इम्तियाज अली की शानदार अदायगी देखने को मिली. खास बात यह कि इस फिल्म में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन का किरदार इम्तियाज अली ने बखूबी अदा किया.
फिल्म ''ब्लैक फ्राइडे' में याकूब मेमल के किरदार में इम्तियाज अली, देखें वीडियो क्लिप: