scorecardresearch
 

...तो इस नाम से बुलाती है मीरा शाहिद को

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की तैयारि‍यां जोरो शोरों से चल रही हैं. कल यानी की 7 जुलाई को शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Mira Rajput and Shahid Kapoor
Mira Rajput and Shahid Kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की तैयारि‍यां जोर शोर से चल रही हैं. कल यानी की 7 जुलाई को शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement

क्या आप जानते हैं शाहिद की होने वाली पत्नी मीरा उन्हें किस नाम से बुलाती है. शाहीद कपूर को ज्यादातर लोग 'सशा' के नाम से बुलाते हैं लेकिन मीरा राजपूत ने शाहिद को एक नया नाम दिया है, मीरा उन्हें 'शाडु' के नाम से पुकारती हैं. वैसे भी जब दो लोग रिश्ते में होते हैं तो एक प्यार वाला नाम रख ही दिया जाता है.

गौरतलब है आज(सोमवार)शाहीद और मीरा राजपूत की संगीत सेरेमनी की तैयारियां गुडगांव में जोरो शोरों से चल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस संगीत सेरेमनी के दौरान शाहिद स्टारर ही सारे गाने बजाए जाएंगे जैसे, 'धतिंग नाच', 'रात के ढाई बजे', 'तू मेरे अगल बगल', 'साडी के फॉल', 'मौजा ही मौजा'.

शाहिद और मीरा की शादी  कल यानी की 7 जुलाई को गुड़गांव के 'द ओबरॉय' होटल में होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement