फिल्म 'मस्तीजादे' को लेकर हाल ही में सनी लियोन के एक इंटरव्यू की सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक खूब चर्चा हो रही है. इस इंटरव्यू में सनी लियोन से उनके पूर्व व्यवसाय को लेकर पूछे गए सवालों की ना सिर्फ सोशल मीडिया में बल्कि बॉलीवुड ने भी कड़ी निंदा की है.
लेकिन इस इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल पर सनी के जवाब ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान को आहत किया है. दरअसल फिल्त 'रंग दे बसंती' के 10 साल पूरे होने के जश्न में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब आमिर से यह पूछा गया कि क्या आप सनी लियोन के साथ काम करना चाहेंगे क्योंकि सनी लियोन ने तो एक इंटरव्यू में आपके साथ काम करने से साफ इंकार कर दिया है? इस सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, 'जब मैंने उनका इंटरव्यू देखा मुझे बुरा लगा जिस तरह से उनसे सवाल पुछे जा रहे थे, मुझे तकलीफ हुई. और उनसे यह भी सवाल पूछा गया कि क्या वह आमिर के साथ काम करना चाहेंगी? तो उनका जवाब था, नहीं, तो उनकी इस बात ने भी मुझे आहत किया. मुझे लगा कि आखिर ऐसा क्यों कह रही हैं वो.'
आमिर खान के सनी के संग काम करने के सवाल पर आगे कहा, 'मेरा यह मानना है कि कहानी सही हो, किरदार सही हो, हम दोनों उस फिल्म में फिट बैठते हैं तो मुझे कतई ही सनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं. वह एक महिला हैं मैं उनकी इज्जत करता हूं और मुझे उनकी पर्सनल लाइफ से कुछ लेना देना नहीं है. इसलिए मुझे उनके साथ काम करते में कोई दिक्कत नहीं है और उम्मीद करता हूं कि वो भी मेरे साथ काम करना चाहेंगी.
खैर आमिर के इस जवाब पर बॉलीवुड लवर्स को सनी लियोन की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा.