scorecardresearch
 

ठगी पर हॉलीवुड में भी बनी हैं फिल्में, दिखे थे शशि कपूर-अमरीश पुरी

क्या आपको ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में बिग बी का लुक मजेदार लगा? इस फिल्म के बारे में जानने से पहले ये जान लें कि ठग और लुटेरों की जिदंगी पर पहले भी रिलीज हो चुकी हैं कई इंडियन और इंटरनेशनल फिल्में.

Advertisement
X
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और  Indiana Jones and the Temple of Doom
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और Indiana Jones and the Temple of Doom

Advertisement

Thugs of Hindostan फिलिप मीडोज टेलर के साल 1839 में मशहूर हुए नॉवेल Confessions of a Thug पर बेस्ड है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान साल 2018 की बहुप्रतिक्षि‍त फिल्म मानी जा रही है. फिल्म के लोगो और अमिताभ बच्चन के किरदार खुदाबक्श का क्लि‍प भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद से अब फैन्स में फिल्म की कहानी और किदारोंको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.

Confessions of a Thug नॉवेल एक ठगों की यायावर जिंदगी को बयां करने वाली कहानी को 18वीं सदी में खूब पसंद किया गया था. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ऐसी पहली फिल्म नहीं है जो ठगों की जिंदगी को पर्दे पर दिखाने जा रही है. इससे पहले भी ठग की रोमांचित कर देने वाली जिंदगी पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

Advertisement

1. दिलीप कुमार, संजीव कुमार और वैजयंतीमाला की साल 1968 में आई फिल्म 'संघर्ष' ठग लाइफ पर ही बेस्ड है. यह फिल्म महान लेखि‍क महाश्वेता देवी की एक शॉर्ट बंगाली कहानी लेली असमानर अयना पर आधारित थी. लेखि‍का के इस नॉवेल ने कई इंडियन और इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स को आकर्ष‍ित किया.

2.  इंटरनेशनल फिल्म The Deceivers ठगों की जिंदगी की कहानी को बयां करती है. ये फिल्म साल 1952 में जॉन मास्टर्स द्वारा लिखी गई The Deceivers नाम की किताब पर बेस्ड है. इस हॉलीवुड फिल्म में इंडियन एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आए. ये बॉलीवुड एक्टर्स थे शशि कपूर और सईद जाफरी. फिल्म की शूटिंग भी करीब 4 महीने तक भारत में ही की गई और फिर लंदन में इस फिल्म को कंपलीट किया गया. फिल्म की कहानी भारत के बैकड्रोप पर ही बेस्ड थी जिसमें देश में लुटरों के आतंक से निजात पाने के लिए एक मिशन बनाया जाता है. ये लुटेरे काली की पूजा करते हैं, लूट-पाट और बलि की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

3. साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म Indiana Jones and the Temple of Doom में बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर अमरीश पुरी ने एक पुजारी की भूमिका निभाई थी, जो कि लुटेरों के गिरोह का एक सदस्य भी है.

Advertisement

4. 1959 में रिलीज हुई ब्रिटिश फिल्म 'द स्ट्रैंगलर्स ऑफ बॉम्बे' ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के नजरिए से एक ठग की कहानी की बयां किया था. ये एक हॉरर फिल्म थी. इस फिल्म में गाय रोल्फ और जन होल्डन की मुख्य भूमिका निभाई.

5. इटालियन फिल्म Kidnapped to Mystery Island एक ऐसी लड़की की कहानी पर बेस्ड है जिसे एक गि‍रोह किडनैप कर लेता है और उसकी बलि‍ देने के लिए बंधक बनाकर रखता है.

यशराज फिल्म्स की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी को लेकर फिलहाल मेकर्स ने सीक्रेट और सस्पेंस को बनाए रखा है. बिग बी खुदाबक्श के लुक में हाथों में तलवार पकडे और सफेद दाढ़ी-मूछ में समंदर में एक जहाज पर लूटेरे के लुक में नजर आ रहे हैं. तो कहीं ना कही इस लुक को देखकर समुद्री लुटेरों की काल्पनिक कहानी पर बेस्ड फिल्म "पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन" की याद दिला रहा है.

Advertisement
Advertisement