सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म टाइगर जिंदा है से बहुत उम्मीद. टाइगर जिंदा है में सलमान खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म में सलमान के लुक को शेयर किया है.
ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में सलमान खान का चेहरा नहीं बल्कि पीठ दिखाई गई है. तस्वीर में सलमान गले में अफगानी स्कार्फ डाले हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में अली अब्बास ने लिखा है कि सलमान कि इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी कहेंगे, 'प्लीज पलटो ना'.
शेयर की गई इस फोटो को देखकर एक बात तो तय है कि फिल्म में सलमान अपने पुराने टाइगर लुक में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान फिट बॉडी के साथ नजर आएंगे क्योंकि सलमान फिल्म के लिए करीब 17 किलो वजन कम किया है.When you see a picture from @TigerZindaHai and say " please Palto Na" :) pic.twitter.com/NjgHMBL9lq
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 21, 2017
ये फिल्म सलमान के फैन्स के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टाइगर जिंदा है में सलमान एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. करीब 4 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है. इससे पहले वह सलमान संग साल 2012 में एक था टाइगर में ही नजर आईं थी.