scorecardresearch
 

क्या 'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर में देखी आपने शाहरुख खान की झलक

'ऐ दिल है मुश्किल' के हालिया रिलीज ट्रेलर में क्या आपने शाहरुख खान को देखा?

Advertisement
X
'ऐ दिल है मुश्किल'
'ऐ दिल है मुश्किल'

Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी चंद ही घंटे हुए हैं कि ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 97,714 से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. बॉलीवुड फैन्स में करण जौहर की फिल्मों को लेकर हमेशा से ही क्रेज रहा है. यही वजह है कि इस फिल्म के ट्रेलर का हैशटैग ट्रेलर रिलीज के कई घंटो बाद भी टॉप ट्रेंड्स में छाया हुआ है.

करण जौहर की फिल्मों के लकी चार्म माने जाने वाले शाहरुख खान का इस फिल्म में क्या किरदार होगा, यही सवाल अब हर दर्शक के जहन में है. दर्शक बार-बार ट्रेलर देखकर यह आइडिया भी लगा रहे हैं कि शायद शाहरुख्र किसी सीन में नजर आ जाएं, क्योंकि करण जौहर इस बात की पहले ही पुष्टि कर चुके हैं शाहरुख इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. लेकिन ट्रेलर में शाहरुख का कोई फ्रेम होने पर अब खूब चर्चा हो रही है. आपको बतां दे कि शाहरुख को फिल्म के ट्रेलर में शामिल किया गया है, बस उन्हें देखने के लिए पैनी नजर रखना जरूरी है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर का एक स्क्रीन शॉट खूब छाया हुआ है. जिसमें रणबीर कपूर एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं और इस शख्स का चेहरा छिपाया गया. कहा जा रहा है कि यह दूसरे शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान ही हैं.

Advertisement


Live TV

Advertisement
Advertisement