scorecardresearch
 

दिल बेचारा का नया गाना रिलीज, सुशांत-संजना ने स‍िखाया जिंदगी जीने का सलीका

'खुलके जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं, हंस के देखो ना, लतीफा तुम्हें सुनाते हैं' जैसे खूबसूरत लिरिक्स से शुरू इस गाने को अब तक दस लाख से भी अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अर‍िजीत सिंह और शाशा त्रिपाठी ने गाया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-संजना सांघी
सुशांत सिंह राजपूत-संजना सांघी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा का नया गाना 'खुल के जीने का' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सुशांत और संजना की खूबसूरत केमिस्ट्री गाने के बोल की तरह ही जिंदगी जीने का सलीका स‍िखाती नजर आ रही है. फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर गाने के बोल साझा किए हैं.

'खुलके जीने का तरीका तुम्हें सिखाते हैं, हंस के देखो ना, लतीफा तुम्हें सुनाते हैं' जैसे खूबसूरत लिरिक्स से शुरू इस गाने को अब तक दस लाख से भी अध‍िक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अर‍िजीत सिंह और शाशा त्रिपाठी ने गाया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं. फिल्म के म्यूजिक को एआर रहमान ने कंपोज किया है. मुकेश छाबड़ा ने गाने का वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- 'मैनी ने किजी के ना किए जाने वाले काम को किए जाने वाले काम में बदला और उसके सपनों को प्लान्स में. पेरिस में उनके मैजिकल बॉन्ड को देखें.'

Advertisement

View this post on Instagram

खुलके जीने का तरीक़ा तुम्हें सिखाते हैं हँस के देखो ना, लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं ❤️❤️❤️ song video out ❤️❤️#SushantSinghRajput @sanjanasanghi96 @arrahman @swastikamukherjee13 @sahilvaid24 @saswatachatterjeeofficial @arijitsingh @sashasublime @shashankkhaitan @suprotimsengupta @amitabhbhattacharyaofficial @foxstarhindi @disneyplushotstarvip @sonymusicindia @mukeshchhabracc

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

प्रेग्नेंसी में ऐसे अपना ख्याल रख रही हैं हार्द‍िक की मंगेतर नताशा, शेयर किया वर्कआउट वीड‍ियो

वहीं संजना सांघी ने भी इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर किया है. वे लिखती हैं- 'आ जाओ, खुल के जीने का तरीका हम तुम्हें स‍िखाते हैं.' बता दें दिल बेचारा फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. इसके ट्रेलर ने एक दिन में करोड़ों व्यूज हास‍िल कर रिकॉर्ड बनाया है. गानों के साथ-साथ अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर आया नया शो इंडिया मैचमेकिंग, मैरिज कॉन्सेप्ट पर ट्रोल

24 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

दिल बेचारा 24 जुलाई को हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज होगी. सुशांत सिंह राजपूत की यह आख‍िरी फिल्म है. इसमें उन्होंने मैनी नाम के खुशहाल लड़के का किरदार निभाया है. वहीं संजना फाइब्रोसिस थायरॉयड कैंसर से जूझती किजी बासु के कैरेक्टर में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement