scorecardresearch
 

चाइनीज टीवी पर नहीं चल रही दिल बेचारा! लोग बोले- बायकॉट चाइना प्रोडक्ट

एक शख्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहा था और अचानक से ही उसकी टीवी में ऑडियो आना बंद हो गया. शख्स की टीवी MI की थी. शख्स ने सोशल मीडिया पर ब्रांड को लथाड़ लगा दी. ऐसा ही कई लोगों के साथ देखने को मिला.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत संग संजना सांघी
सुशांत सिंह राजपूत संग संजना सांघी

Advertisement

चीन और भारत के बीच के मतभेद के बाद देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन किए जाने की मांग चल रही है. #boycott china इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. चाइनीज प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर पहले भी कई सवाल उठाए जा चुके हैं. ऐसा ही देखने को मिला जब एक शख्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहा था और अचानक से ही उसकी टीवी में ऑडियो आना बंद हो गया. शख्स की टीवी MI की थी. शख्स ने सोशल मीडिया पर ब्रांड को लथाड़ लगा दी.

बता दें कि इसके बाद तमाम लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ट्विटर पर शिकायत की है कि उनके टीवी पर दिल बेचारा चलाने के दौरान दिक्कतें आ रही हैं. थोड़ी देर पहले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा- चीन की ब्रांड MI के टीवी पर दिल बेचारा का ऑडियो सपोर्ट नहीं कर रहा है. हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है. शख्स ने MI इंडिया और @Xiaomi को टैग करते हुए पूछा- क्या आपके पास इस सवाल का कोई जवाब है.

Advertisement

सिर्फ यही शख्स नहीं जितने भी लोग MI टीवी पर फिल्म देख रहे हैं तमाम लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से दर्शक ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं.

दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो

दिल बेचारा रिव्यू: जिंदगी जीना सिखाती है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

बता दें कि MI की ओर से तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है मगर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की हेल्पडेस्क की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है- हाए, हमें अचानक से कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हमारी टीम मूवी को आप लोगों तक ठीक तरह से पहुंचाने में लगी हुई है. असुविधा के लिए हमें खेद है.

बता दें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी है. दर्शक फिल्म को देखने का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी हैं. दर्शकों को सुशांत की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.

Advertisement
Advertisement