चीन और भारत के बीच के मतभेद के बाद देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट्स को बैन किए जाने की मांग चल रही है. #boycott china इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. चाइनीज प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर पहले भी कई सवाल उठाए जा चुके हैं. ऐसा ही देखने को मिला जब एक शख्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहा था और अचानक से ही उसकी टीवी में ऑडियो आना बंद हो गया. शख्स की टीवी MI की थी. शख्स ने सोशल मीडिया पर ब्रांड को लथाड़ लगा दी.
बता दें कि इसके बाद तमाम लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ट्विटर पर शिकायत की है कि उनके टीवी पर दिल बेचारा चलाने के दौरान दिक्कतें आ रही हैं. थोड़ी देर पहले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा- चीन की ब्रांड MI के टीवी पर दिल बेचारा का ऑडियो सपोर्ट नहीं कर रहा है. हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है. शख्स ने MI इंडिया और @Xiaomi को टैग करते हुए पूछा- क्या आपके पास इस सवाल का कोई जवाब है.
सिर्फ यही शख्स नहीं जितने भी लोग MI टीवी पर फिल्म देख रहे हैं तमाम लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से दर्शक ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं.
Hi! We are facing some unexpected technical difficulties, our team is working on making the movie available asap. We regret the inconvenience caused.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) July 24, 2020
Hi! We faced some unexpected technical difficulties, our team has worked hard to fix the https://t.co/LXAH2EkU0g can watch it here-https://t.co/2QIPG90IUZ
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) July 24, 2020
दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो
दिल बेचारा रिव्यू: जिंदगी जीना सिखाती है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म
बता दें कि MI की ओर से तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है मगर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की हेल्पडेस्क की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा है- हाए, हमें अचानक से कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हमारी टीम मूवी को आप लोगों तक ठीक तरह से पहुंचाने में लगी हुई है. असुविधा के लिए हमें खेद है.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी है. दर्शक फिल्म को देखने का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी हैं. दर्शकों को सुशांत की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है.