scorecardresearch
 

दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट पर संजना संघी ने किया रेड कारपेट वॉक, Photo

नॉर्मल दिनों में जब एक फिल्म रिलीज होती है तो स्टार्स प्रीमियर नाइट पर रेड कारपेट वॉक करते हैं. पूरी टीम मिलकर अपनी फिल्म को एन्जॉय करती है. हालांकि संजना के साथ ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उनके परिवार ने घर में ही उनकी प्रीमियर नाइट की रेड कारपेट वॉक इंतजाम किया.

Advertisement
X
संजना संघी
संजना संघी

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा इस शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई. इस फिल्म को लेकर फैन्स बेहद खुश होने के साथ-साथ दुखी भी हैं. जहां सुशांत सिंह राजपूत की ये आखिरी फिल्म है वहीं उनकी को-स्टार संजना संघी का ये डेब्यू है. ऐसे में संजना इस फिल्म को लेकर वो सब कर रही हैं, जो एक एक्टर अपनी फिल्म के लिए करता है. साथ ही वे सुशांत को भी मिस कर रही हैं.

नॉर्मल दिनों में जब एक फिल्म रिलीज होती है तो स्टार्स प्रीमियर नाइट पर रेड कारपेट वॉक करते हैं. पूरी टीम मिलकर अपनी फिल्म को एन्जॉय करती है. हालांकि संजना के साथ ऐसा नहीं हुआ. कोरोना के चलते वो किसी से मिल नहीं सकतीं और रेड कारपेट पर वॉक तो भूल ही जाओ. ऐसे में उनके परिवार ने घर में ही उनकी प्रीमियर नाइट की रेड कारपेट वॉक का इंतजाम किया. इसकी फोटो को संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

Advertisement

संजना संघी ने किया रेड कारपेट वॉक

फोटो में संजना ने क्यूट ड्रेस और स्लिपर्स पहनी हुई हैं. उन्होंने लिखा- 'मेरा परिवार नहीं चाहता था कि कीजी अपनी प्रीमियर नाइट मिस करे, जो दिल बेचारा को दूसरी परिस्थिति में मिलती. उन्होंने हमारे घर के अन्दर ही रेड कारपेट बिछा दिया. मैं आभारी हूं.' इस फोटो को संजना के भाई सुमेर संघी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा- संघी घराने में दिल बेचारा की प्रीमियर नाइट. डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है फिल्म देखिए.

बता दें कि फिल्म दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना संघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी थी. संजना ने फिल्म का एक सीन शेयर किया था. इसमें वे सड़क के किनारे सुशांत का हाथ पकड़े खड़ी हैं और दोनों हंस रहे हैं.

कैसा था सुशांत संग काम करने का एक्सपीरियंस? दिल बेचारा एक्टर साहिल वैद ने बताया

रिलीज से पहले सुशांत को लिखा था मैसेज

संजना संघी ने कैप्शन में लिखा- मेरे मैनी, आशा है कि तुम हम सभी को देख रहे हो, दुआएं दे रहे हो और हमें आसमान की ओर देखते, तुम्हें ढूंढते देख हंस रहे हो. जैसे कि मुकेश छाबड़ा ने बहुत सही कहा है कि हम दोनों की पहली फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी निर्दयी है. हमें इस रास्ते पर चलते रहने की शक्ति देने का शुक्रिया. यही ताकत हमें मुश्किल समय में खड़े रहने की हिम्मत दे रही है. दिन आ गया है. आज #DilBecharaDay है.

Advertisement

View this post on Instagram

My Manny, I hope you’re looking over us, blessing us, and smiling upon us as we are, looking up at you, searching for you, in equal parts awe and disbelief. As @castingchhabra so correctly said, how could both our debut films ever be his last? Life is just so not fair. Thank you for giving us the strength in ways known and unknown to somehow brave through this incredibly tough path. We can feel the strength every minute. It’s the only silver lining amidst so many dark clouds. The day apparently has come. It’s #DilBecharaDay Here’s praying for peace, positivity and calm to each and everyone. Milte hain. Jald. @roo_cha thank you, for everything.

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

View this post on Instagram

July 24th, aa gaya hai. Yakeen nahi hota. These moments we all as a team, would trade anything to relive. Humara Hero, asli hero. ❤️ Thank you for this, @castingchhabra 🤍 Posted @withregram • @castingchhabra उसके बारे में था में बात करना बड़ा मुश्किल होता है ❤️ क्योंकि वो है साथ में ❤️

A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on

Advertisement

सुशांत संग बॉन्ड पर बोलीं जैकलीन- वो जीनियस था, सुसाइड करेगा सोचा नहीं था

दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी, मैनी और कीजी के किरदार में नजर आए हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है. फिल्म को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. अफसोस क‍ि इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखने के लिए सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement