एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म को ऐसी व्यूअरशिप मिली है जो शायद लंबे समय तक किसी दूसरी फिल्म को ना मिले. इस फिल्म को लेकर ऐसा बज बना हुआ था कि रिलीज के कुछ घंटो बाद ही ये ट्रेंड करने लगी. सुशांत की इस आखिरी फिल्म ने सभी को रुला दिया. अब इसी लिस्ट में उनका एक और फैन सामने आया है- कार्तिक आर्यन.
कार्तिक को पसंद दिल बेचारा का ये सीन
एक्टर कार्तिक आर्यन को सुशांत की दिल बेचारा इतनी पसंद आ गई है कि उन्होंने इसे एक और बार देख डाला है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर ये बताया है. कार्तिक ने फिल्म का बेस्ट सीन भी शेयर कर दिया है. कार्तिक की माने तो दिल बेचारा में जब जिंदगी के आखिरी दिन गिनते मैडी के सामने कीजी उसकी फ्यूनरल स्पीच देती है, वो सीन उनका फेवरेट बन गया है. उस सीन में सुशांत के एक्सप्रेशन्स को देख हर कोई भावुक हो गया था. कार्तिक ने उस सीन की फोटो भी शेयर की है. फैन्स कार्तिक की ये पोस्ट देख भावुक हो गए हैं. हर कोई फिर इस हरफनमौला कलाकार को याद कर रो रहा है.
View this post on Instagram
29 जून का वर्क प्लान तैयार करके बैठे थे सुशांत सिंह राजपूत, बहन ने शेयर की लिस्ट
गुंजन सक्सेना ट्रेलर: जांबाज ऑफिसर की प्रेरणादायक कहानी, दमदार जाह्नवी कपूर
तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
वैसे सुशांत अपनी इस फिल्म को खुद तो प्रमोट नहीं कर पाए थे, लेकिन पूरे बॉलीवुड ने ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई. हर सितारे ने सोशल मीडिया पर सुशांत की दिल बेचारा को प्रमोट किया है. सभी ने फैन्स से इस फिल्म को देखने की अपील की थी. इसका असर दिखा भी क्योंकि दिल बेचारा ने मात्र 24 घंटे में 95 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे. अगर ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती तो शायद बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देती.