scorecardresearch
 

सुशांत को पर्दे पर देख इमोशनल हुए सेलेब्स, दिल बेचारा को बताया शानदार

सेलेब्स ने भी सुशांत की फिल्म देखी. सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर सेलेब्स भी इमोशनल हो गए हैं. मालूम हो कि इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने बनाया है. फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई. फिल्म को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. सुशांत की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. मूवी में कई ऐसे सीन और डायलॉग हैं जो आपको रुला देंगे. सेलेब्स ने भी सुशांत की फिल्म देखी. सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर सेलेब्स भी इमोशनल हो गए हैं.

भूमि पेडनेकर ने की फिल्म की तारीफ

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- इमोशन्स से भरपूर, आंसू बहने से नहीं रोक पाई. इस तरह का अजीब दर्द से भरा और खूबसूरत एक्सपीरियंस नहीं किया. फैंस के लिए क्या शानदार ट्रीट है. फिल्म की कास्टिंग भी शानदार है. प्यार से भरी हुई.

एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत स्क्रिन पर, मैं कुछ कर नहीं सकती लेकिन सीटी बजा सकती हूं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सुशांत की ये फिल्म ये देखी. उन्होंने फिल्म का पहला सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत तुम शानदार थे. हम सभी तुम्हें याद करेंगे.

Advertisement

एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा- फिल्म देखी, बहुत अच्छी है. दिल में एक ही बात आई...काश आंख खुले और लगे कि ये सब एक सपना हो...तुम बहुत याद आओगे सुशांत. रश्मि देसाई ने लिखा- सुशांत को देखते हुए मन बहुत भारी था. उसकी एनर्जेटिक सोल और स्माइल... अपने आंसू रोक नहीं पाई. बहुत सारी यादें. सुशांत तुम्हें रील पर देख बहुत रियल महसूस हुआ.

View this post on Instagram

Felt so heavy while watching him.. his energetic soul and that that smile.. Couldn’t stop my tears.. so many memories.. felt sooo real while seeing him in the reel.. Beautiful message and on that note #Seri my friend.. #LoveYou 💝 #DilBechara #SushantSinghRajput

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

View this post on Instagram

@sushantsinghrajput this feeling can’t be put in a correct way .... this feeling of loss... why does ur presence feel so real ?? Why does ur face light up and become alive at every minute .. and this urge to feel it was all fake .... and that we would applaud ur work with u !!! I know this feeling is felt by ... I don’t even know how many.... all I can say is that u left us wondering ... u left us with questions ... u left us with so many unsolved thoughts.... my heart is racing... tears are falling !!! This can’t be ur last film ... this can’t be ur last memory .... the industry deserved more of u .... muchhhh more !!!!!! Missing u Sushant .... until we meet !! May ur soul know that u r loved by so many .... #rip

Advertisement

A post shared by 𝐃𝐚𝐥𝐥𝐣𝐢𝐞𝐭 𝐊𝐚𝐮𝐫 (@kaurdalljiet) on

View this post on Instagram

Watched it .. loved it. Aur dil mein ek hi baat aayi .. kaash aankh khule aur lage ye sab ek sapna ho .. u are loved .u will always b missed. SERI .. ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

A post shared by Aarti singh sharma (@artisingh5) on

दिल बेचारा पब्लिक रिव्यू: पर्दे पर आखिरी बार सुशांत, फैन्स बोले रुला गई तुम्हारी हंसी

सुशांत-सैफ की फोटो के साथ सारा का पोस्ट, लिखा- तुम दोनों में कॉमन आखिरी बात

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. दिल बेचारा उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें वह संजना संघी के साथ नजर आए हैं. फिल्म काफी इमोशनल है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जो कैंसर से जूझ रहे हैं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. मूवी में सैफ अली खान कैमियो रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement