सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई. फिल्म को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. सुशांत की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. मूवी में कई ऐसे सीन और डायलॉग हैं जो आपको रुला देंगे. सेलेब्स ने भी सुशांत की फिल्म देखी. सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर सेलेब्स भी इमोशनल हो गए हैं.
भूमि पेडनेकर ने की फिल्म की तारीफ
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- इमोशन्स से भरपूर, आंसू बहने से नहीं रोक पाई. इस तरह का अजीब दर्द से भरा और खूबसूरत एक्सपीरियंस नहीं किया. फैंस के लिए क्या शानदार ट्रीट है. फिल्म की कास्टिंग भी शानदार है. प्यार से भरी हुई.
एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत स्क्रिन पर, मैं कुछ कर नहीं सकती लेकिन सीटी बजा सकती हूं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने भी सुशांत की ये फिल्म ये देखी. उन्होंने फिल्म का पहला सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत तुम शानदार थे. हम सभी तुम्हें याद करेंगे.
एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा- फिल्म देखी, बहुत अच्छी है. दिल में एक ही बात आई...काश आंख खुले और लगे कि ये सब एक सपना हो...तुम बहुत याद आओगे सुशांत. रश्मि देसाई ने लिखा- सुशांत को देखते हुए मन बहुत भारी था. उसकी एनर्जेटिक सोल और स्माइल... अपने आंसू रोक नहीं पाई. बहुत सारी यादें. सुशांत तुम्हें रील पर देख बहुत रियल महसूस हुआ.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
With a heavy heart...... pic.twitter.com/REozGNK9dc
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) July 24, 2020
#DilBechara #SushantSinghRajput you were outstanding , one more time... One last time 😢
Will miss you ♥️ pic.twitter.com/5ec5HB2yl5
— Shefali Jariwala (@shefalijariwala) July 24, 2020
#SushanthSinghRajput on screen and I can’t help but whistle❤️#DilBechara pic.twitter.com/PrGGaBB7Oe
— Genelia Deshmukh (@geneliad) July 24, 2020
दिल बेचारा पब्लिक रिव्यू: पर्दे पर आखिरी बार सुशांत, फैन्स बोले रुला गई तुम्हारी हंसी
सुशांत-सैफ की फोटो के साथ सारा का पोस्ट, लिखा- तुम दोनों में कॉमन आखिरी बात
And then When he said, “Raja to mar gaya”.
😭 😭 #DilBechara #SushantSinghRajput pic.twitter.com/PotrpRKiXG
— Himanshi khurana (@realhimanshi) July 24, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. दिल बेचारा उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें वह संजना संघी के साथ नजर आए हैं. फिल्म काफी इमोशनल है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जो कैंसर से जूझ रहे हैं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. मूवी में सैफ अली खान कैमियो रोल में हैं.