बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिल धड़कने दो' के ट्रेलर को रिलीज होने के 24 घंटे से भी कम समय में 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म समंदर के बीचो बीच एक जहाज पर फिल्माई गई है. यह फिल्म एक पंजाबी परिवार के बारे में है. फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया. इसमें एक्टर अनिल कपूर और शैफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के माता-पिता की अहम भूमिका में हैं. एक ओर जहां रणवीर के माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर वे चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने पति से अलग न हो. रिश्तों को लेकर अलग-अलग नजरिए पर बेस्ड है यह फिल्म.
फिल्म के इस ट्रेलर को बॉलीवुड के दिग्गज और नौजवान सितारों ने खूब सराहा है. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बेहतरीन जोया अख्तर. आपके ट्रेलर ने तूफान की शुरुआत कर दी है, जो कि आने वाला है. सभी अच्छे दिख रहे हैं खास तौर से अनिल कपूर . वह बहुत आकर्षक दिख रहे हैं.'
Good show Zoya. Your trailer heralds the storm that is coming! All looking good special mention
to Anil Kapoor. He looks dashing. 😀
— rishi kapoor (@chintskap) April 16, 2015
अभिनेत्री श्रीदेवी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल धड़कने दो का ट्रेलर देखा. सभी कलाकार बहुत अच्छे दिख रहे हैं. बिल्कुल मंत्रमुग्ध कर देने वाले.
Saw trailer of Dil Dhadakne Do. Fabulous looking
wholesome entertainer. Absolutely spellbound! @AnilKapoor @FarOutAkhtar @priyankachopra
— SRIDEVI BONEY KAPOOR
(@SrideviBKapoor) April 14,
2015
करण जोहर ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल धड़कने दो का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है.'
The trailer of #DilDhadakneDo
https://t.co/3pjKEgtUxk... Too much fun!!!!!
— Karan Johar
(@karanjohar) April 15,
2015
अदाकारा दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'जोया अख्तर मैं तुमसे प्यार करती हूं. दिल धड़कने दो की रिलीज का मेरे से इंतजार नहीं किया जा रहा.'
I love you Zoya Akhtar!!!! Wooohoooooo can't
WAIT for this one ❤️ #DilDhadakneDo http://t.co/RKs4MNCFOz
— Dia Mirza (@deespeak) April 15, 2015
इस साल 5 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी लीड रोल में नजर आएंगे.
इनपुट: IANS