एकता कपूर के आगामी शो 'दिल ही तो है' में अभिनेत्री अस्मिता सूद को योगिता बिहानी की बेस्ट फ्रेंड के किरदार में देखा जाएगा. अस्मिता ने जारी बयान में कहा, "मैं एकता कपूर के साथ काम को लेकर उत्साहित हूं. जब मेरे पास फोन आया, शो के शीर्षक को लेकर बहुत उत्साहित थी. मैंने टीवी धारावाहिकों में ज्यादा काम नहीं किया है लेकिन मैं एकता कपूर के साथ काम करने को लेकर खुश हूं.
उन्होंने कहा, "मैं शो को लेकर उत्साहित हूं. बड़े कलाकारों के साथ काम करना कलाकारों के लिए बड़ी जिम्मेदारी है. 'दिल ही तो है' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा. इसमें करण कुंद्रा और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Advertisement
सलमान संग 1 मिनट के प्रोमो में दिखी मॉडल की खुली किस्मत, मिला बड़ा ब्रेक
इस शो में नजर आने वाली योगिता बिहानी फ्रेश चेहरा है. योगिता सबसे पहले सलमान खान के दस का दम के प्रोमो में नजर आईं थी. कल तक योगिता बिहानी का नाम एक स्ट्रगलर थीं, पर ' सलमान के टीवी शो 'दस का दम' के प्रोमो में दबंग खान के साथ एक मिनट के लिए स्क्रीन शेयर करते ही उनकी किस्मत चमक गई है. योगिता को एकता कपूर ने अपने नए शो 'दिल ही तो है' में नजर आएंगी.