scorecardresearch
 

लॉकडाउन में रिलीज हुआ खेसारी का दर्द भरा गाना, 24 घंटे में हुआ वायरल

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के बोल हैं... 'दिल के केवाड़ी' (Dil Ke Kewadi). इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Bhojpuri Song Dil Ke Kewadi Viral (खेसारी लाल यादव)
Bhojpuri Song Dil Ke Kewadi Viral (खेसारी लाल यादव)

Advertisement

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के बोल हैं... 'दिल के केवाड़ी' (Dil Ke Kewadi). यह गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को प्यारेलाल यादव ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया है. इस गाने को रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर ही लाखों बार देखा गया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा रखना-3' का है. इस फिल्म के सभी गाने खेसारी लाल यादव ने गाए हैं. सभी गाने रिलीज के साथ ही तहलका मचा चुके हैं.

देखें खेसारी का वायरल हो रहा गाना...

फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' पहले ही अपनी सुर्खियां बटोर चुकी है. इसके पहले फिल्म के दोनों पार्ट के गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. उनकी फिल्म 'मेहंदी लगाके रखना-3' का एक और गाना 'चुम्मा हवे कि हवे बाम' भी हिट हो चुका है. इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को 3,278,380 लोग देख चुके हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दोनों की आवाज की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

देखें 'मेहंदी लगा के रखना-3' का यह गाना...

इस फिल्म के सभी गानों को लोगों ने काफी पसंद किया है. इसी फिल्म के 'ओठवा से मधु चुए' गाने को यूट्यूब पर 1.3 करोड़ व्यूज मिले हैं. इसमें खेसारी लाल यादव के साथ सहर आफ्शा की कैमिस्ट्री बेहतरीन है.

देखें 'ओठवा से मधु चुए' गाना...

Advertisement
Advertisement