scorecardresearch
 

नोरा फतेही के लिए आसान नहीं थी राह, डांस करने पर किया जाता था परेशान

नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी की दिल जीत लिया है. इन दिनों वे स्ट्रीट डांसर फिल्म को लेकर बिजी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने डांस के लिए कभी भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली क्योंकि वे रुढ़िवादी परिवार से हैं.

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही

Advertisement

नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी की दिल जीत लिया है. इन दिनों वे स्ट्रीट डांसर फिल्म को लेकर बिजी हैं. एक इंटरव्यू के नोरा ने बताया कि उन्होंने डांस के लिए कभी भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली क्योंकि वे रुढ़िवादी परिवार से हैं. उन्होंने बताया कि डांस करने पर उन्हें काफी तंग भी किया जाता था.

IndiaToday.in के साथ इंटरव्यू में नोरा ने अपने संघर्ष को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनके डांस स्किल के लिए आज उन्हें पूरा देश जानता है लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई प्रशिक्षण नहीं लिया. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ एक डांसर हू. मुझसे जो भी उम्मीद की जाती है मैं उसे पूरा कर देती हूं. मुझे बताया गया कि दिलबर गाने के लिए यह थीम है और यह हमें चाहिए. मैं एक परफैक्शनिस्ट हूं और मुझे अपना 100 फीसदी देना है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Thappad se daarr nahi lagta, rejection se lagta hai! It’s time for some sweet revenge guys! Go out on the streets and ask the auto drivers, “England chalogay?” Confuse them and make an epic video and stand a chance to win an @amtouristerin champions edition luggage and get #YourAccessToTheWorld Hair makeup @zoya.makeupandhair Styling @vani2790

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

View this post on Instagram

This dance piece forever changed me as a performer! It taught me resilience body control, patience grace and how to give a performance under extreme pressure! I learnt a new dance style, tango,under 24 hours! I got to mix both indian and latino art in one dance performance! I loved everything about this performance! I was lucky enough to have this experience with @cornelr2090 ! This changed me forever! Happy international dance day everyone ! I wanted to share this throwback with all of you! ❤️🥰🙏🏽 #internationaldanceday #dance #danceforlife #dancelove

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

नोरा ने बताया कि उन्हें डांस की ट्रेनिंग लेने की अनुमति नहीं थी. ''मैं एक रुढ़िवादी अरब परिवार से आती हूं. मैं घर पर अपने कमरे में प्रैक्टिस करती थी.  स्कूल के दिनों में मुझे डांस करने पर परेशान किया जाता था. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के सामने डांस करने से घबराती थी लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है जो मेरे डांस को खूब पसंद करता है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे एक एक्टर के तौर पर भी सराहा जाएगा.''

Advertisement

नोरा ने स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने के दौरान के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि बहुत ही शानदार अनुभव रहा. मैं सेट पर बहुत कुछ सीख रही हूं. मैं फिल्म के लिए डांस की अलग-अलग स्टाइल सीख रही हूं. मेरा सपना पूरा हो गया.

Advertisement
Advertisement