नोरा फतेही ने अपने डांस से सभी की दिल जीत लिया है. इन दिनों वे स्ट्रीट डांसर फिल्म को लेकर बिजी हैं. एक इंटरव्यू के नोरा ने बताया कि उन्होंने डांस के लिए कभी भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली क्योंकि वे रुढ़िवादी परिवार से हैं. उन्होंने बताया कि डांस करने पर उन्हें काफी तंग भी किया जाता था.
IndiaToday.in के साथ इंटरव्यू में नोरा ने अपने संघर्ष को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनके डांस स्किल के लिए आज उन्हें पूरा देश जानता है लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई प्रशिक्षण नहीं लिया. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ एक डांसर हू. मुझसे जो भी उम्मीद की जाती है मैं उसे पूरा कर देती हूं. मुझे बताया गया कि दिलबर गाने के लिए यह थीम है और यह हमें चाहिए. मैं एक परफैक्शनिस्ट हूं और मुझे अपना 100 फीसदी देना है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नोरा ने बताया कि उन्हें डांस की ट्रेनिंग लेने की अनुमति नहीं थी. ''मैं एक रुढ़िवादी अरब परिवार से आती हूं. मैं घर पर अपने कमरे में प्रैक्टिस करती थी. स्कूल के दिनों में मुझे डांस करने पर परेशान किया जाता था. उन्होंने कहा, ''मैं लोगों के सामने डांस करने से घबराती थी लेकिन अब मेरे साथ पूरा देश है जो मेरे डांस को खूब पसंद करता है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे एक एक्टर के तौर पर भी सराहा जाएगा.''
नोरा ने स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने के दौरान के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि बहुत ही शानदार अनुभव रहा. मैं सेट पर बहुत कुछ सीख रही हूं. मैं फिल्म के लिए डांस की अलग-अलग स्टाइल सीख रही हूं. मेरा सपना पूरा हो गया.