राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री का दूसरा गाना 'कमरिया' रिलीज हो गया है. इस गाने में 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही एक्टर राजकुमार के साथ झूमते नजर आ रही हैं. कमरिया गाने को सिंगर आस्था गिल, सचिन सांघवी, जिगर ने गाया है. इस गाने को बॉलीवुड के मशूहर कंपोजर सचिन-जिगर ने कंपोज किया है.
चेतावनी के बावजूद हॉन्टेड सड़क पर की स्त्री की शूटिंग, फिर ये हुआ
नोरा फतेही बेहतरीन डांसर है, ये बात हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर गाने में दिखाई दी थी. दिलबर गाना पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. एक बार फिर फिल्म स्त्री में नोरा फतेही का आइटम नंबर वायरल हो गया है. गाने में कनाडियन एक्ट्रेस नोरा का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है.
सच्ची घटना पर आधारित है 'स्त्री'
अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अपने तरह की यह काफी यूनिक फिल्म है जो 31 अगस्त से दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी चंदेरी नाम के एक गांव में बुनी गई है जहां अचानक पुरुष रहस्यमयी ढंग से गायब होने शुरू हो जाते हैं. खबर उड़ जाती है कि स्त्री नाम की एक चुड़ैल है जो इन पुरुषों को गायब कर रही है.