scorecardresearch
 

दिलबर के बाद नोरा फतेही का 'कमर‍िया' सॉन्ग वायरल, संग द‍िखे राजकुमार

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री का दूसरा गाना र‍िलीज, द‍िलबर गर्ल नोरा फतेही ने बिखेरे जलवे.

Advertisement
X
कमर‍िया सॉन्ग पोस्टर
कमर‍िया सॉन्ग पोस्टर

Advertisement

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री का दूसरा गाना 'कमर‍िया' र‍िलीज हो गया है. इस गाने में 'द‍िलबर' गर्ल नोरा फतेही एक्टर राजकुमार के साथ झूमते नजर आ रही हैं. कमर‍िया गाने को सिंगर आस्था गिल, सच‍िन सांघवी, जिगर ने गाया है. इस गाने को बॉलीवुड के मशूहर कंपोजर सच‍िन-जिगर ने कंपोज किया है.

चेतावनी के बावजूद हॉन्टेड सड़क पर की स्त्री की शूटिंग, फिर ये हुआ

नोरा फतेही बेहतरीन डांसर है, ये बात हाल ही में जॉन अब्रा‍हम की फ‍िल्म सत्यमेव जयते के द‍िलबर गाने में द‍िखाई दी थी. द‍िलबर गाना प‍िछले द‍िनों सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया था. एक बार फिर फिल्म स्त्री में नोरा फतेही का आइटम नंबर वायरल हो गया है. गाने में कनाड‍ियन एक्ट्रेस नोरा का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है.

सच्ची घटना पर आधार‍ित है 'स्त्री'

Advertisement

अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री सच्ची घटनाओं पर आधारित है. अपने तरह की यह काफी यूनिक फिल्म है जो 31 अगस्त से दर्शकों को देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी चंदेरी नाम के एक गांव में बुनी गई है जहां अचानक पुरुष रहस्यमयी ढंग से गायब होने शुरू हो जाते हैं. खबर उड़ जाती है कि स्त्री नाम की एक चुड़ैल है जो इन पुरुषों को गायब कर रही है. 

Advertisement
Advertisement