बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 51 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने इस खास दिन को अपने 48 पाली हिल के घर पर सेलिब्रेट किया. इस जश्न की तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
ट्वीट करते हुए दिलीप साहब की तरफ से पत्नी सायरा बानू ने लिखा, अपनी शादी की 51वीं सालगिरह पर हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं. दिलीप साहब ने अपने 48 पाली हिल के घर पर सालगिरह का जश्न को मनाया.
Message from Saira Banu;
On our 51st Anniversary we want to thank our friends n families n millions of fans for their prayers & love 1/ pic.twitter.com/ZLwdn5vfmT
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) October 11, 2017
फैंस के मैसेज पर भावुक हुए दिलीप कुमार, उड़ती रही हैं अफवाहें
तस्वीरों में दिलीप कुमार पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. डिहाइड्रेशन और यूरिनरी इन्फेक्शन की समस्या के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
2/ Saab enjoyed at his 48 Pali Hill residence. In this pic Raihan (our nephew)Kishore Bajaj n Ajay Ashar of Black Rock Developers pic.twitter.com/IVBqm6PnAY
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) October 11, 2017
4 दिनों से ICU में भर्ती हैं दिलीप कुमार, लेकिन एक भी एक्टर मिलने नहीं पहुंचा
बता दें, पाली हिल की यह प्रॉपर्टी हाल ही में लंबी लड़ाई के बाद उन्हें मिली है. ये संपत्ति पहले पराजिता डेवलपर्स के पास थी. दरअसल, साल 2006 में दिलीप कुमार ने मुम्बई के रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपमेंट से 2412 स्क्वायर गज में फैले इस बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था. लेकिन बिल्डर ने कोई काम नहीं किया इसके बाद दिलीप कुमार ने बंगले को बिल्डर से वापिस लेने की मांग की थी. बिल्डर ने इनकार किया तो मामला कोर्ट पहुंच गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप कुमार को पाली हिल्स बंगले के विवाद को सुलझाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को 20 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया था.