scorecardresearch
 

फैंस के मैसेज पर भावुक हुए दिलीप कुमार, उड़ती रही हैं अफवाहें

पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे दिलीप कुमार की तबीयत अब सही है. हाल ही में ट्विटर पर फैंस के मैसेज पढ़ते वक्त दिलीप इमोशनल हो गए.

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

Advertisement

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार उस वक्त भावुक हो गए जब उन्हें प्रशंसकों का मैसेज पढ़कर सुनाया गया. दिलीप पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ी. दिलीप कुमार 94 साल के हैं. वो सही सलामत अपने घर में हैं.

उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'साहब के बगल में बैठकर आप लोगों द्वारा भेजे गए सैकड़ों संदेश पढ़े. जब मैं संदेश पढ़ रहा था, तब वह मुस्कुरा रहे थे और उनकी आंखें नम हो गई थीं.' बता दें कि फारूकी आजकल दिलीप कुमार की ओर से ट्विटर पर पोस्ट करते हैं.

फारूकी ने यह भी बताया, "साहब की तबीयत बेहतर है. आप सबके ट्वीट्स सुनका वह मुस्कुराते रहे और खुशी से रो पड़े.' फारूकी रोज दिलीप कुमार के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

घर जाकर मिल रहे हैं सेलिब्रिटीज

दिलीप कुमार जब से अस्पताल लौटे हैं सेलिब्रिटीज उनके घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. पिछले दिनों शूट के सिलसिले में भारत छोड़ने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. प्रियंका ने दिलीप और सायराबानो के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. प्रियंका के अलावा बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी दिलीप साहब से मिलने उनके घर पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement